एक हालिया अध्ययन में यह
बात सामने आई है कि ऊपर
से टिप-टॉप और स्मार्ट दिखने
वाले कई लड़के दिमाग से
उतने स्मार्ट नहीं होते. यह
अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ
इंडियाना ब्लूमिंगटन के
शोधकर्ताओं ने किया है.
अध्ययनकर्ताओं का कहना है
कि जो बातें व्यक्तिगत स्तर
पर आपकी ताकत दर्शाने का
काम करती हैं, वहीं शादी के
बाद या किसी साथी से जुड़ने
के बाद नकारात्मक छवि बना
सकती हैं. मसलन, अकेले
काम करना या दूसरों से मदद
न मांगना आदि. इन सब
आदतों के कारण साथी को
अकेलापन महसूस हो सकता
है. चुकी लड़कियां भावनात्मक
स्तर पर जल्दी जुड़ जाती हैं,
ऐसे में वह उम्मीद करती हैं
कि उनका साथी उनसे मदद
मांगेगा या अपने दिल की बात
शेयर करेगा.
अगर आप भी किसी नये
रिलेशनशिप में हैं और रिश्ते
में बात आगे बढ़ाई जाए या
नहीं ये जानना चाहती हैं तो ये
पांच टिप्स गौर से पढ़ें...
आखिर क्यों रणवीर सिंह हैं सपनों के राजकुमार?
जीतने का जज्बा
जीतने की चाहत रखना अच्छी बात है, पर यह देखना जरूरी है कि आपका कॉम्पटिशन किसके साथ है. आपका
ब्वॉयफ्रेंड हंसी-मजाक में भी
अगर आपसे जीतने की
कोशिश करता है या हावी हो
जाता है, तो इसे आप एक
तरह से अलार्म समझ सकती
हैं. हो सकता है इस रिश्ते को
आगे बढ़ाने में आपको ख्वाबों
की दुनिया न मिले.
रिस्क लेने वाला
एडवेंचरस दिखने के लिए और
लड़की के सामने इम्प्रेशन
जमाने के लिए कई लड़के
रिस्क वाले काम करते हैं. जैसे
रैश ड्राइविंग, पहाड़ से जम्प
आदि. लेकिन उनकी यह
आदत दर्शाती है कि वो खुद
को कभी भी खतरे में डाल
सकते हैं. ऐसे लोगो के साथ
रिश्ता आगे न बढ़ाया जाए तो
ही बेहतर होगा.
सेक्स पर हो ध्यान
पहली मुलाकात से ही कुछ लड़के सेक्स की बातें करने लगते हैं. दरअसल, गर्लफ्रेंड बनाने का उनका मुख्य उद्देश्य ही सेक्स होता है. आपका ब्वॉयफ्रेंड भी बार-बार आपसे सेक्स की बात करता है या शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर डालता है तो उसे तुरंत छोड़ दें. ऐसे लोग लॉयल नहीं होते.
अगर शादी के बाद sex में दिलसचस्पी नहीं ली तो मिलेगा आपको धोखा
ऑफिस हो प्राइऑरिटी
काम को प्राथमिकता देना अच्छी बात है, पर अगर ऐसा हमेशा हो तो ठीक बात नहीं. आपका ब्वॉयफ्रेंड या जिससे आपके रिश्ते की बात चल रही है, वह हमेशा घर, परिवार और अपने रिश्ते से ज्यादा ऑफिस को प्राइऑरिटी देता है तो समझ लें कि यह आपके लिए सही व्यक्ति नहीं है.
इन 6 बातों को उसमें देखें तो तुरंत शादी से मना कर देें...
अपने फैसले थोपने वाला
जब हम किसी रिलेनशिप में होते हैं, तो एक दूसरे से अपने खुशी और गम बांटते हैं. पर कुछ लोग अपनी बातें अपने अंदर समेट कर रखते हैं. यदि आपका ब्वॉयफ्रेंड आपसे अपनी बातें शेयर नहीं करता और आपकी राय जाने बगैर हमेशा अपने फैसले आप पर थोपने की कोशिश करता है या आपको कंट्रोल करने की कोशिश करता है तो वह आपके लिए सही व्यक्ति नहीं है. उसके साथ रहकर आपका आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है. ज्यादा दिनों तक ऐसे व्यक्ति के साथ रहीं तो आप हीन भावना से भी ग्रस्त हो सकती हैं.