scorecardresearch
 

कॉफी नहीं, अब कॉन्सर्ट डेट्स पर क्यों जाना पसंद करते हैं भारतीय सिंगल्स?

भारत में डेटिंग का तरीका बदल रहा है. म्यूजिक इवेंट्स और कॉन्सर्ट्स भारतीय सिंगल्स के लिए आदर्श डेटिंग स्पॉट बन रहे हैं. सर्वे से पता चलता है कि म्यूजिक न सिर्फ मनोरंजन बल्कि एक लव कनेक्शन का माध्यम भी बनता जा रहा है.

Advertisement
X
कॉन्सर्ट डेट्स को तरजीह दे रहे भारतीय सिंगल्स (PHOTO: AI-Generated)
कॉन्सर्ट डेट्स को तरजीह दे रहे भारतीय सिंगल्स (PHOTO: AI-Generated)

भारत में डेटिंग अब सिर्फ राइट स्वाइप करना नहीं रह गया है. Gen-Z के इस नए ज़माने में रोमांस का फॉर्मूला अब म्यूजिक, शेयर्ड वाइब्स और रियल-वर्ल्ड कनेक्शन का एक मिक्सचर बन रहा है. एक डेटिंग एप द्वारा किए गए सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सर्वे की मानें तो अब 74 फीसदी भारतीय सिंगल्स कॉन्सर्ट को अपनी ड्रीम फर्स्ट डेट मानते हैं, जबकि 67 फीसदी कहते हैं कि लाइव म्यूजिक इवेंट्स से डेटिंग आसान होती है.

Advertisement

बीते कुछ सालों में देखा गया है कि भारत में कॉन्सर्ट कल्चर बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस कल्चर को बढ़ावा देने की अपील की. मसलन, कॉन्सर्ट अब सिर्फ बीट्स, फैंडम या कूल ड्रेस-अप तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि कॉन्सर्ट मैचमेकिंग के लिए सबसे बढ़िया हॉट्सपॉट बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कॉन्सर्ट इकोनॉमी वाले बयान पर क्या बोले BookMyShow के सीईओ, Coldplay की टिकटों को लेकर भी दिया बयान

क्यों कॉन्सर्ट डेटिंग के लिए नया जरिया बन गए हैं?

अब तक आपको एहसास हो गया होगा कि बीते पांच सालों की तुलना में 2025 में डेटिंग्स काफी अलग होगी. आज डेटिंग का मतलब है मेमोरीज बनाना, और कुछ बेहतरीन अनुभव करना, जहां सिंगल्स का पपी योगा सेशन और पेंटिंग सेशन में जाना शामिल है. एक्टिविटी-बेस्ड डेटिंग्स भी सिंगल्स के कनेक्शन के तरीके को बदल रहा है, और इनमें म्यूजिक इवेंट्स की अहम भूमिका देखी जा रही है.

Advertisement

चाहे वह कोल्डप्ले के ए स्काई फुल ऑफ स्टार्स पर थिरकना हो या एड शीरन के साथ गाना हो, या शायद लोलापालूजा में इंडी टैलेंट हो, म्यूजिक इवेंट्स रोमांटिक स्पार्क्स के लिए आदर्श सेटिंग साबित हो रहे हैं.

हैपन की सीईओ और अध्यक्ष करीमा बेन अब्देलमलेक कहती हैं, "Gen-Z डेटिंग्स को नया रूप दे रहा है, और हमारे रिसर्च से पता चलता है कि म्यूजिक उनके सोशल लिव्स का एक अहम हिस्सा है. भारतीय सिंगल्स एक्टिविटी-बेस्ड डेट्स के लिए उत्सुक हैं और नए आइसब्रेकर की तलाश कर रहे हैं. भारत के म्यूजिक इवेंट्स के मौसम के साथ, सिंगल्स के पास एक जीवंत, वास्तविक दुनिया की सेटिंग में नई यादें बनाने का एक अनूठा मौका साबित होता है."

गेटवे ऑफ हीलिंग की संस्थापक-निदेशक डॉक्टर चांदनी तुगनैत कहती हैं, "जब दो लोग लाइव म्यूजिक में हिस्सा लेते हैं तो वे सिर्फ इवेंट्स का मजा नहीं ले रहे होते हैं, बल्कि वे एक शेयर्ड इनोश्नल यात्रा पर होते हैं, जो डेटिंग की सामान्य बाधाओं को दरकिनार कर देती है. आम डेट्स में बातचीत का दबाव काफी ज्यादा होता है, लेकिन अगर कॉन्सर्ट डेट्स की बात की जाए तो यहां लगातार बातचीत का दबाव नहीं होता और सिंगल्स अपनी डेट्स को अलग तरह से एन्जॉय कर पाते हैं.

Advertisement

प्लेलिस्ट केमिस्ट्री की ताकत

जब आप किसी के साथ जुड़ते हैं तो आपके लिए क्या अहम होता है? अगर म्यूजिक और आर्टिस्ट्स उनमें से एक हैं, तो आप इसमें अकेले नहीं हैं. 48 फीसदी भारतीय सिंगल्स कहते हैं कि जब वे किसी की डेटिंग प्रोफाइल में अपने पसंदीदा आर्टिस्ट्स को देखते हैं तो इससे इंसेटेंट अट्रैक्शन पैदा होती है. मसलन, म्यूजिक अब सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि यह आपके पर्सनालिटी को भी डिफाइन करता है, और इससे इमोश्नल ट्रिगर पैदा होता और बेशक प्यार ही एक भाषा है जो चीजों को बना या बिगाड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कितनी बड़ी है म्यूजिक कॉन्सर्ट इकोनॉमी, जिसका भारत में स्कोप देख रहे हैं पीएम मोदी

सर्वेक्षण में यह भी बताया गया है:

  • 74 फीसदी भारतीय सिंगल्स किसी नए इंसान से मिलते समय म्यूजिक को आइसब्रेकर के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
  • 79 फीसदी लोगों का मानना ​​है कि म्यूजिक रोमांस के लिए मूड सेट करता है, यह साबित करता है कि आपकी प्लेलिस्ट की पसंद पहली छाप बना या बिगाड़ सकती है.
  • 76 फीसदी लोगों को किसी खास के साथ नया म्यूजिक सुनना पसंद है, जो संभावित प्रेम कहानियों में बदल जाते हैं.

म्यूजिक से क्यों बनता है माहौल? 

Advertisement

मुंबई की काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट एब्सी सैम का मानना ​​है कि लाइव कॉन्सर्ट अंतरंगता की एक अनकही भाषा बनाते हैं. "कॉन्सर्ट मूल रूप से डेटिंग की नई चीज है क्योंकि वे सामूहिक भावना को बढ़ावा देते हैं - चाहे वह दुख हो, खुशी हो, उत्साह हो या पुरानी यादें.

सुर, ताल और शेयर्ड एनर्जी एक ऐसा स्थान क्रिएट करती है जहां शब्दों की बातचीत का कोई महत्व नहीं रह जाता. वह आगे बताती हैं कि लाइव संगीत में तालमेल की भावना एक गहरे जुड़ाव की भावना पैदा करती है. वह बताती हैं कि लाइव म्यूजिक आपके बीच डीप कनेक्शन बनाते हैं. जब आप किसी के साथ म्यूजिक एक्सपीरियंस कर रहे हैं तो आप सिर्फ डेट्स नहीं, बल्कि आप एक ऐसे शख्स की तलाश में होते हैं जिससे घर जैसा महसूस हो.

एक मिनट! इसके साइंटिफिक तर्क भी हैं! 

क्या आप जानते हैं कि लाइव म्यूजिक के दौरान ऑक्सीटोसिन और डोपामाइन रिलीज होते हैं? जी हां यह सच है. डॉक्टर तुगनेट का कहना है, "इन हॉरमोन्स के रिलीज होने से एक नेचुरल उत्साह पैदा होता है जिसे लोग अक्सर अपने साथी के साथ जोड़ते हैं. यह एक बायोलॉजिकल प्रोसेस है, म्यूजिक पर दोनों का एकमत होना तुरंत आपसी कनेक्शन को बढ़ाती हैं, जिसे ट्रेडिश्नल डेटिंग सेटिंग्स में दोहराना मुश्किल है." (तिआसा भोवाल रिपोर्ट)

Live TV

Advertisement
Advertisement