अक्सर देखने में आता है कि ऑफिस में या फिर आपके स्कूल कॉलेज के पुरुष मित्रों से आपकी दोस्ती आपके पति को नहीं भाती है. उनमें ईर्ष्या देखने को मिलती है. एक पाठक ने भी हमारे एक्सपर्ट संजय सलूजा से सवाल पूछा, 'मेरे ऑफिस के सहयोगी से मेरी अच्छी दोस्ती है, लेकिन मेरे पति को इससे ईर्ष्या होती है, मदद करें.' एक्सपर्ट कहते हैं कि अक्सर हमारे अच्छे दोस्तों को लेकर पति को गलतफहमी हो जाती है, लेकिन अगर समझदारी से इसमें बात की जाए तो परेशानी का निकल सकता है.
कुछ इस तरह दूर करें ईर्ष्या की समस्या
- घर में आने के बाद अपने ऑफिस के सहयोगी का नाम बहुत बार ना लें. इससे एक तुलनात्मक वातावरण बनता है, जिसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
- अपने ऑफिस में देर तक रुकने की वजह देखें. अगर आपको अपने सहयोगी के साथ काम करने में अच्छा लगता है और आप उन्हीं के साथ काम शुरू और खत्म कर रहे हैं तो ऐसा करना बंद कर दें. देर तक ऑफिस में रुकने से अच्छा है अपने घर को समय दें.
- अगर आपके ऑफिस की वजह से आपसी रिश्तों में तनाव आ रहा है तो इस पर ध्यान दें. आपस में विश्वास का रिश्ता मजबूत करें.
- क्या आपके काम का तनाव घर आ रहा है? अगर हां, तो अपने पति से परेशानियों को बांटें और उनकी दी गई सलाह पर काम करें.
- अगर पति के साथ किसी बात को लेकर बहस हो रही है तो तुरंत उनसे बहस में ना उलझे. उनकी बात को ध्यान से सुनें. इससे आपको पता चलेगा कि वो किस बात को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.