एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि पुरुष महिलाओं से ज्यादा झूठ बोलते हैं. जहां एक तरफ महिलाएं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचने के डर से सच छिपाती हैं, वहीं पुरुष अपने पैसे बचाने या बहस में जीत दर्ज करने के लिए झूठ बोलते हैं.
औसतन पुरुष हफ्ते में 4 बार झूठ बोलते हैं या सच छिपाने की कोशिश करते हैं. जबकि महिलाएं हफ्ते में तीन बार ऐसा करती हैं. किसी को मुसीबत से निकालने के मामले में भी पुरुष अक्सर झूठ बोलते हैं. पुरुष चीजों को और ज्यादा सनसनीखेज बनाने की कोशिश करते हैं.
2000 ब्रिटिश नौजवानों पर किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि लोग सबसे ज्यादा झूठ अपने मूड को लेकर बोलते हैं. परेशान होने के बावजूद ज्यादातर पुरुष ‘मैं ठीक हूं’ कहकर मामले को टाल जाते हैं. दूसरा सबसे बड़ा झूठ ये होता है कि कोई गिफ्ट पसंद नहीं होने के बावजूद उसकी पसंदगी जाहिर की जाती है. इसके बाद किसी चीज की कीमत और फिर बीमारी के बारे में सबसे ज्यादा झूठ बोला जाता है.