प्यार से जुड़ा हर रिश्ता खास होता है फिर चाहे वो मां का प्यार हो या फिर दोस्त का साथ. प्यार दुनिया के हर दर्द से छुटकारा दिला सकता है. सुनकर थोड़ा फिल्मी लगेगा लेकिन इस बात को दिल ही नहीं साइंस भी मानता है.
किसी की तरफ आकर्षित होने से लेकर किसी की नामौजूदगी में भी उसे याद करके हंसना इन सब बातों का वैज्ञानिक महत्व भी है. शरीर में होने वाले कई हार्मोनल बदलाव आपको इन सब भावनाओं का एहसास कराते हैं.
आइए जानें, प्यार भरी बातों और यादों से जुड़ी ये खास बातें जो आपको हैरत में डाल देंगी...
1. हमारे शरीर और दिमाग में ऐसी कई ऐसे केमिकल रिएक्शन होते रहते हैं जो हमारे इमोशंस को कंट्रोल करते हैं. जब कोई लड़का या लड़की एकदूसरे को पसंद करते तो इसका सीधा संबंध दिमाग से होता है. शरीर में कुछ ऐसे केमिकल रिएक्शन होते हैं जो रिश्तों को बनाते और बिगाड़ते हैं. अगर आप को प्यार होता है तो उससे भी विज्ञान जुड़ा हुआ है और अगर आपको प्यार से नफरत है तो उसकी भी वैज्ञानिक वजह मौजूद है.
2. कई अध्ययनों में यह बातें सामने आई हैं कि महिला और पुरुष जितना ज्यादा समय एक साथ गुजारते हैं उतना ही उन्हें कम आई लव यू बोलने की जरूरत पड़ती है. वहीं एक-दूसरे से प्रेम करने वाले लोग अगर एक दूसरे की आंखों में 15 सेकेंड से ज्यादा समय तक लगातार देखें तो दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं.
3. कई बार ऐसा होता है कि किसी पुराने दोस्त या फिर आपके एक्स का अचानक फोन आ जाए या मेसेज आ जाए तो, जिसकी आपको उम्मीद ही नहीं थी तो ऐसे समय में आपको सबसे ज्यादा खुशी मिलती है.
4. मुन्ना भाई एमबीबीएस की जादू की झप्पी तो आपको याद ही होगी. ये जादू की झप्पी असल जिंदगी में भी बड़े काम की है. दरअसल किसी को भी 20 सेकेंड तल गले लगाने से शरीर में ऑक्सीटोसिन का स्राव होता है. ये वो केमिकल है जो इंसान में दूसरे के प्रति विश्वास जगाता है.
5. दोस्ती को लेकर लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है. लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक 7 साल से ज्यादा जिनकी दोस्ती टिक जाती है वो फिर कभी नहीं टूटती है. फिर चाहे रिश्ते में कितनी भी नाराजगी और गुस्सा ही क्यों न आ जाए.
6. जैसा कि कहा जाता है कि लड़कों को प्यार बहुत जल्दी हो जाता है. इस बात में काफी हद तक सच्चाई भी है. लड़कों को किसी भी लड़की से 3 दिनों में ही प्यार हो जाता है लेकिन इस मामले में लड़किया इतनी फास्ट नहीं होती हैं. लड़कियां कोई भी फैसला लेने में 14 दिन का समय लगा देती हैं.