scorecardresearch
 

शादी करने के लिए मैराथन धावक 'राइट चॉइस'

हाल ही में किए गए एक रिसर्च में दिलचस्प तथ्य सामने आया है. इसमें बताया गया है कि जिन पुरुषों की 'प्रजनन क्षमता' ज्यादा होती है, वे लंबी दूरी तक दौड़ने में बेहतर साबित होते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

हाल ही में किए गए एक रिसर्च में दिलचस्प तथ्य सामने आया है. इसमें बताया गया है कि जिन पुरुषों की 'प्रजनन क्षमता' ज्यादा होती है, वे लंबी दूरी तक दौड़ने में बेहतर साबित होते हैं.

Advertisement

ताजा शोध में यह भी खुलासा किया गया है कि पहले के जमाने में महिलाएं इस तरह की क्षमता वाले पुरुषों से शादी किया करती थीं. मैराथन धावकों पर किए गए एक हालिया शोध में पाया गया कि यौन उत्तेजना अधिक महसूस करने वाले व्यक्ति लंबी दूरी के बेहतर धावक होते हैं.

कैंब्रिज विश्वविद्यालय के मुख्य शोधकर्ता डैनी लॉन्गमैन के अनुसार, 'पुरुषों में लंबी दूरी तक दौड़ने की क्षमता का संबंध प्रजनन क्षमता से पाए जाने से यह संभावना जताई जा सकती है कि आदिकाल में शिकारी जीवन जीने वाले समाज में महिलाएं अपने लिए बेहतर प्रजनन क्षमता वाले पुरुषों की खोज के लिए उनकी दौड़ने की क्षमता पर नजर रखती रही होंगी.

रिसर्च के अनुसार, शिकारी जीवन जीने वाले युग में संभव है कि महिलाएं शादी के लिए ऐसी क्षमता वाले पुरुषों को चुनती रही हों, क्योंकि ज्यादा मात्रा में भोजन पाने के लिए शिकार पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए उनका बिना थके लंबी दूरी तक पीछा करना होता है, जो बेहद थका देने वाला होता है.

Advertisement

गर्भावस्था के दौरान सेक्स हार्मोन 'टेस्टोस्टेरॉन' की मात्रा जिन शिशुओं में अधिक पाई जाती है, वे बड़े होकर अधिक यौन क्षमता वाले पुरुष बनते हैं. उनमें स्पर्म की मात्रा भी अधिक होती है. साथ ही उनके हृदय की कार्यक्षमता भी बेहतर होती है.

इस स्टडी के लिए अब तक किसी भी तरह के शोध की तुलना में सबसे ज्यादा संख्या में लंबी दूरी के धावकों के नमूने लिए गए. यह शोध 'प्लोस वन' नामक शोध पत्रिका के ताजा अंक में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement
Advertisement