'ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन...' अगर आप भी इस बात में यकीन रखते हैं तो अपनी ये मान्यता बदल दें. क्योंकि एक ताजा अध्ययन की रिपोर्ट ने इस मान्यता को सिरे से नकार दिया है.
अध्ययन की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि शादी से लेकर अफेयर तक में उम्र का फासला यानी एज गैप असर डालता है.
प्यार खुशी के साथ-साथ देता है बहुत कुछ...
यह अध्ययन अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो में किया गया है. अध्ययन के नतीजों में दावा किया गया है कि ज्यादा उम्र के पुरुष जब खुद से छोटी उम्र की लड़की से शादी करते हैं तो शादी के शुरुआती वर्षों में उनकी खुशी का स्तर ऐसे पुरुषों से ज्यादा होता है, जो अपनी हमउम्र या खुद से ज्यादा उम्र से शादी करते हैं.
वहीं अध्ययन के नतीजों में यह भी कहा गया है कि एज गैप वाली शादी में आर्थिक तंगी की स्थिति में झगड़े ज्यादा होते हैं और उनमें आर्थिक झटका बर्दाश्त करने की क्षमता भी कम होती है.
मोटी लड़कियां ज्यादा असुरक्षित यौन संबंध बनाती हैं
अध्ययन करने वाले टेरा मैककिनिस ने कहा कि कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वाले पुरुष ज्यादा संतुष्ट रहते हैं, जबकि ज्यादा उम्र की महिलाओं से शादी करने वाले पुरुषों में असंतोष ज्यादा होता है. वहीं, महिलाओं में भी कुछ ऐसा ही देखा गया. ज्यादा उम्र के पुरुष से शादी करने वाली महिलाओं में संतोष का स्तर न्यूनतम पाया गया, जबकि युवा पति से संतुष्ट रहती हैं महिलाएं.
पूर्व सेक्स पार्टनर की तरह दिखता है आपका बच्चा: रिपोर्ट
अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार शादी के 6 से 10 साल बाद ऐसे कपल्स की रोमांटिक लाइफ में असंतोष आने लगता है, जिनमें एज गैप बहुत ज्यादा है. वहीं हमउम्र से शादी करने वाले लोग 10 साल के बाद भी अपनी रोमांटिक लाइफ से संतुष्ट रहते हैं.