scorecardresearch
 

#Durga Puja 2017: साथी के साथ करें गरबा, बढ़ेगा प्यार

नवरात्रि के दौरान लोगों में गरबा का जबरदस्त क्रेज रहता है. नए कपड़े पहनने के साथ ही नए लोगों से मिलने का अनुभव भी शानदार होता है. गरबा ना सिर्फ आपके मूड को ठीक करता है साथ ही आपके रिश्ते में मजबूती भी लाता है.

Advertisement
X
गरबा करते कपल
गरबा करते कपल

Advertisement

नवरात्रि में हर दिन अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. इस समय तरह-तरह के रस्म निभाए जाते हैं और साथ ही लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया जाता है. लेकिन इस समय लोगों में सबसे ज्यादा क्रेज गरबा का होता है. रंग-बिरंगे कपड़ों में एक ही जगह मौजूद सैकड़ों लोग गरबा करते हैं.

गरबा परंपरा का हिस्सा तो है ही साथ ही मां दुर्गा को सम्मान देने के लिए भी यह किया जाता है. इसके साथ ही ऐसे इवेंट आपके रिश्ते में मजबूती लाने में भी बहुत मदद करते हैं.

1. सबसे पहले तो गरबा खेलना अपने आप में बहुत सुखद अनुभव होता है. अगर आप पहले से ही रिलेशनशिप में हैं तो अपने पार्टनर के साथ डांस करने से आप दोनों में नजदीकी बढ़ेगी और आपका रिश्ता और मजबूत होगा.

Advertisement

2. अगर आप अभी तक सिंगल हैं तो ऐसे इवेंट में आपको कोई पार्टनर मिल सकता है. घर बैठने से कुछ नहीं हो सकता आपको सोशलाइज होना ही पड़ेगा.

3. ऐसे इवेंट्स में जाने से आपका मूड अच्छा बना रहता है. लोगों की भीड़ में म्यूजिक पर डांस करने से आपमें पॉजिटिविटी आएगी.

4. डांस के साथ-साथ आपको ऐसे इवेंट्स में गुजराती डिशेज का स्वाद चखने का मौका भी मिलेगा. आप दूसरे कल्चर्स के बारे में जानेंगे और लोगों से बात करने से आपका मूड भी फ्रेश रहेगा.

5. अगर आपको डांस पसंद नहीं भी है, तब भी ऐसे इवेंट्स में जाने से आपका तनाव कम होगा. रोजमर्रा की भागदौड़ से दूर आपको कुछ पल सुकून के मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement