रोमांस को लेकर महिलाओं और पुरुषों की सोच अलग-अलग है. महिलाएं जहां पुरुषों के बारे में ये सोचती हैं कि लड़की को देखते ही उसके वाइटल फिगर के बारे में वो जरूर सोचते हैं. वो पुरुष महिलाओं को रोमांस के मामले में थोड़ा कच्चा मानते हैं.
महिलाएं ये मानती हैं कि पुरुषों के दिमाग में 24 घंटे सेक्स चलता है, जबकि पुरुष ये मानते हैं कि जरूरी ना हो तो महिलाएं सेक्स के बारे में सोचती ही नहीं. यह खुलासा हाल ही में हुए एक सर्वे के नतीजे में किया गया है.
हालांकि सर्वे के दौरान पुरुषों ने इस बात से इंकार नहीं किया कि वो ज्यादातर वक्त सेक्स के बारे में सोचते हैं.
लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वह उनके आचार व्यवहार पर हावी हो जाए.
रोमांस और सेक्स को लेकर पुरुष चाहते हैं कि महिलाओं को कुछ चीजें पता हों. जैसे कि महिलाओं की तरह ही पुरुषों को अपनी तारीफ सुनना पसंद है. खासतौर से रोमांस के दौरान लड़की अगर उनकी तारीफ करती है तो उन्हें अच्छा लगता है.
कुछ और भी बातें...
1. संबंध बनाने के बाद पुरुष कुछ देर के लिए चुप रहना चाहते हैं. कुछ एकांत चाहते हैं. इसके विपरीत महिलाएं अच्छी-अच्छी बातें और गले लगना चाहती हैं.
2. पुरुष चाहते हैं कि महिलाओं को ये बात मालूम होनी चाहिए कि सेक्स शारीरिक जरूरत है, न कि रिवाज, जिसमें फोरप्ले या भावनात्मक बोझ लादना जरूरी हो.
ज्यादा मोटे लोग नहीं लेते रोमांस में दिलचस्पी, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान...
3. उन क्षणों में कई बार महिलाएं फेक ऑर्गेज्म का भी दिखावा करती हैं. पुरुष ये नहीं चाहते. पुरुष चाहते हैं कि संबंध बनाने के दौरान महिलाएं, जो महसूस करें, वहीं दिखाएं.
4. रोमांस से पहले महिलाओं का मेकअप करना और खुद को तैयार करना पुरुषों को अच्छा लगता है.