बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल की जोड़ी दुनिया के हर कपल के लिए मिसाल है. आज बराक और मिशेल की शादी को 25 साल हो गए हैं.
ऐसे में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को प्यार भरा संदेश भेजा है.
इस संदेश में मिशेल ने बराक को शादी की 25वीं सालगिरह की बधाई दी और उनके लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए आई लव यू लिखा है.
मिशेल ने लिखा है कि शादी को एक चौथाई सदी गुजर चुका है और आप अब भी मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. मेरे लिए आप असाधारण व्यक्ति हैं. आई लव यू.
Happy 25th anniversary @barackobama. A quarter of a century later, you're still my best friend & the most extraordinary man I know. I 💕 you. pic.twitter.com/y0nevQmatB
— Michelle Obama (@MichelleObama) October 3, 2017
मिशेल के इस ट्वीट को लाखों लोगों ने पसंद और रीट्वीट किया है.
अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा इस वर्ष अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं.
बता दें कि मिशेल और बराक ओबामा की दो बेटियां हैं, जिनका नाम मालिया और साशा ओबामा हैं. बराक ओबामा वर्ष 2009 से 2017 तक दो कार्यकालों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति रहे.
वह देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे. उन्हें वर्ष 2009 में नोबेल शांति पुरस्कार से भी नवाजा गया.