आप अगर ये सोचते हैं कि जॉब और करियर में सफलता के लिए सबसे जरूरी आपकी स्किल्स हैं तो आप संभवत: गलत हैं. क्योंकि हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है कि सफलता के लिए काम के साथ-साथ अपनों का साथ भी जरूरी है.
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि जिन लोगों को परिवार और दोस्तों का साथ होता है वो अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिल करते हैं और करियर में रिस्क लेने से नहीं कतराते.
अमेरिका और जापान में हुए इस रिसर्च की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि फैमिली और फ्रेंड्स का सपोर्ट कर्मचारियों को ज्यादा कॉन्फिडेंट बनाता है. कॉन्फिडेंस की वजह से ऐसे लोग अपने काम को ज्यादा अच्छी तरह से कर पाते हैं, जिसके चलते उन्हें अपने काम में सफलता प्राप्त होती है.
दुनिया भर में एक चौथाई वैवाहिक जोड़े संतान पैदा करने में विफल
यह अध्ययन अमेरिका की मिड लाइफ डेवलपमेंट्स कंपनी ने कराया है.
स्टडी में 200 लोगों को शामिल किया गया. स्टडी में शामिल लोगों के सामने रिलेशनशिप की तीन परिस्थितियां रखी गईं, सपोर्टिव, नॉन सपोर्टिव और न्यूट्रल.
रिपोर्ट के अनुसार करियर में रिस्क लेने वाले लोगों में 65 फीसदी ऐसे लोग शामिल थे, जो सपोर्टिव रिलेशनशिप में थे. वहीं नॉन सपोर्टिव परिवार के लोगों की तदाद 40% और न्यूटरल की 50% देखने को मिली.
स्टडी रिपोर्ट की मानें तो सपोर्टिव फैमिली बैकग्राउंड के लोगों में काम करने की क्षमता ज्यादा होती है. साथ ही सेल्फ कॉन्फिडेंस भरपूर होता है. इस कारण वो काम को ज्यादा अच्छी तरह से कर पाते हैं.