scorecardresearch
 

सिर्फ स्किल्स नहीं सफलता के लिए जरूरी हैं ये भी...

अगर आपको ये लगता है कि करियर में सफलता के लिए सिर्फ स्क‍िल्स जरूरी हैं तो आप गलत हैं. क्योंकि हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि करियर की सफलता के लिए स्क‍िल्स के साथ ये बातें भी जरूरी हैं...

Advertisement
X
सफलता के लिए जरूरी बातें...
सफलता के लिए जरूरी बातें...

Advertisement

आप अगर ये सोचते हैं कि जॉब और करियर में सफलता के लिए सबसे जरूरी आपकी स्क‍िल्स हैं तो आप संभवत: गलत हैं. क्योंकि हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है कि सफलता के लिए काम के साथ-साथ अपनों का साथ भी जरूरी है.

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के हालिया अध्ययन की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि जिन लोगों को परिवार और दोस्तों का साथ होता है वो अपने करियर में अच्छा मुकाम हासिल करते हैं और करियर में रिस्क लेने से नहीं कतराते.

अमेरिका और जापान में हुए इस रिसर्च की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि फैमिली और फ्रेंड्स का सपोर्ट कर्मचारियों को ज्यादा कॉन्फिडेंट बनाता है. कॉन्फिडेंस की वजह से ऐसे लोग अपने काम को ज्यादा अच्छी तरह से कर पाते हैं, जिसके चलते उन्हें अपने काम में सफलता प्राप्त होती है.

Advertisement

दुनिया भर में एक चौथाई वैवाहिक जोड़े संतान पैदा करने में विफल

यह अध्ययन अमेरिका की मिड लाइफ डेवलपमेंट्स कंपनी ने कराया है.

स्टडी में 200 लोगों को शामिल किया गया. स्टडी में शामिल लोगों के सामने रिलेशनशि‍प की तीन परिस्थ‍ितियां रखी गईं, सपोर्टिव, नॉन सपोर्टिव और न्यूट्रल.

रिपोर्ट के अनुसार करियर में रिस्क लेने वाले लोगों में 65 फीसदी ऐसे लोग शामिल थे, जो सपोर्ट‍िव रिलेशनशिप में थे. वहीं नॉन सपोर्टिव परिवार के लोगों की तदाद 40% और न्यूटरल की 50% देखने को मिली.

स्टडी रिपोर्ट की मानें तो सपोर्ट‍िव फैमिली बैकग्राउंड के लोगों में काम करने की क्षमता ज्यादा होती है. साथ ही सेल्फ कॉन्फिडेंस भरपूर होता है. इस कारण वो काम को ज्यादा अच्छी तरह से कर पाते हैं.

Advertisement
Advertisement