scorecardresearch
 

सेहत से जुड़ा है कपल्स के रोमांटिक रिश्तों का राज, रिसर्च में खुलासा

अगर आप मजबूत दिल चाहते हैं तो अपने साथी से झगड़ना कम कर दें... जानिये ऐसा क्यों कहा जा रहा है...

Advertisement
X
Represtational Photo
Represtational Photo

Advertisement

एक हालिया अध्ययन में पति-पत्नी के रिश्ते को दिल की सेहत से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ बताया गया है. अध्ययकर्ताओं का दावा है कि किसी व्यक्त‍ि के दिल की सेहत इस बात पर निर्भर करती है कि उसका उसके साथी के साथ किस तरह का संबंध है.

अध्ययन के दौरान उन कपल्स के कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर का स्तर ऐसे कपल्स के मुकाबले कम पाया गया, जिनके आपसी संबंध बेहतर थे.

शोधकर्ताओं के अनुसार ऐसे कपल्स को कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर जैसी दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है, जिनकी आपस में नहीं बनती.

यह अध्ययन 600 से ज्यादा लोगों पर 12 साल तक अध्ययन किया गया.

अध्ययन के दौरान प्रतिभागियों को अपनी शादी को रेट देने के लिए कहा गया और इस दौरान विशेषज्ञों ने उनकी सेहत पर भी नजर रखी.

Advertisement
जिन पुरुषों ने अपनी शादी को बेहतर होता बताया, उनमें कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी बेहतर होता पाया गया. वहीं ऐसे पुरुषों के दिल की सेहत को खराब होता पाया गया, जिन्होंने अपनी शादी को बुरा बताया या जो अपने साथी से अलग होना चाहते थे.

Advertisement
Advertisement