एक हालिया अध्ययन में पति-पत्नी के रिश्ते को दिल की सेहत से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ बताया गया है. अध्ययकर्ताओं का दावा है कि किसी व्यक्ति के दिल की सेहत इस बात पर निर्भर करती है कि उसका उसके साथी के साथ किस तरह का संबंध है.
अध्ययन के दौरान उन कपल्स के कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर का स्तर ऐसे कपल्स के मुकाबले कम पाया गया, जिनके आपसी संबंध बेहतर थे.
शोधकर्ताओं के अनुसार ऐसे कपल्स को कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर जैसी दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है, जिनकी आपस में नहीं बनती.
यह अध्ययन 600 से ज्यादा लोगों पर 12 साल तक अध्ययन किया गया.
अध्ययन के दौरान प्रतिभागियों को अपनी शादी को रेट देने के लिए कहा गया और इस दौरान विशेषज्ञों ने उनकी सेहत पर भी नजर रखी.