scorecardresearch
 

नुकसानदेह हो सकता है अपने साथी के साथ सोना

अपने साथी के साथ सोना आपके यौन जीवन के लिये भले ही अच्छा हो लेकिन एक ताजा अध्ययन के मुताबिक साथ-साथ सोने से आपकी सेहत और आपसी रिश्तों पर बुरा असर भी पड़ सकता है.

Advertisement
X
Represtational Photo
Represtational Photo

Advertisement

अपने साथी के साथ सोना आपके यौन जीवन के लिये भले ही अच्छा हो लेकिन एक ताजा अध्ययन के मुताबिक साथ-साथ सोने से आपकी सेहत और आपसी रिश्तों पर बुरा असर भी पड़ सकता है.

नींद की गुणवत्ता पर असर

शोधकर्ताओं ने पाया है कि बिस्तर पर एक साथ सोना नींद की गुणवत्ता को खराब कर सकता है क्योंकि लोग रात में अपने साथी को चाहे-अनचाहे लगातार परेशान करते हैं. दरअसल इससे आपसी तनाव और दिल की बीमारी जैसी स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां भी हो सकती हैं. अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पाया कि औसत जोड़ों को अपने साथी के साथ सोने पर तुलनात्मक रूप से 50 प्रतिशत ज्यादा बार नींद में खलल का सामना करना पड़ा.

यह नहीं है आत्‍मीयता की निशानी

‘द डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक खर्राटे लेने, दांत पीसने और बार-बार करवट बदलने जैसे परेशान करने वाले प्रभावों को भी लोग यह सोचकर नजरअंदाज कर देते हैं कि परम्परागत रूप से साथ सोना आत्मीयता की निशानी है. शोधकर्ताओं का कहना है कि परेशानी को दूर करने के लिये या तो अलग-अलग सोना चाहिये या फिर सेहत खराब होने अथवा तलाक होने के लिये तैयार रहना चाहिये.

Advertisement

अच्‍छी नींद भी है जरुरी

नोरफोक एण्ड नॉरविच यूनीवर्सिटी हॉस्पिटल के प्रमुख शोधकर्ता डॉक्टर नील स्टैनली ने कहा ‘‘नींद का अपना महत्व है. खाने और कसरत करने की तरह रात में अच्छी नींद भी बहुत जरूरी है. आत्मीयता भावनात्मक स्वास्थ्य के लिये अच्छा है लेकिन अच्छी नींद शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये जरूरी है.’’

Advertisement
Advertisement