scorecardresearch
 

यहां लोग कार और छुट्ट‍ियों से ज्यादा रोमांस को देते हैं अहमियत

लोगों के लिए लग्जरी, कार और विदेश में यात्रा करने से ज्यादा महत्वपूर्ण है रोमांस करना. जानिये क्या कहती है रिपोर्ट...

Advertisement
X
Represtational Photo
Represtational Photo

Advertisement

अगर आप ये सोचते हैं कि लोगों के लिए पैसा और जीवन की सुख-सुविधाएं, सेहत व प्यार से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं तो आप संभवत: गलत हैं.

क्योंकि हाल ही में हुए एक अध्ययन की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि लोग कार और विदेशों में छुट्टी मनाने व जीवन की लग्जरी का लुफ्त उठाने से ज्यादा अपनी अच्छी सेहत और जीवन में सेक्स को अहमियत देते हैं.

ऑक्सफोर्ड इकोनोमिक्स एंड द नेशनल सेंटर फोर सोशल रिसर्च के अध्ययनकर्ताओं ने यह शोध ब्रिटेन के 8250 लोगों पर किया है.

शोधकर्ताओं का दावा है कि जो लोग पर्याप्त नींद लेते हैं, उनमें अपने जीवन को लेकर संतोष का स्तर ऐसे लोगों से ज्यादा पाया गया जो अपने ऊपर खर्च तो ज्यादा करते हैं, पर नींद पूरी नहीं कर पाते.

शोधकर्ताओं ने कहा कि व्यक्त‍ि अपनी नींद को कितनी अहमियत देता है इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपनी सेहत के लिए कितना गंभीर है.

Advertisement

वहीं, अध्ययन में ऐसे लोगों का जीवन के प्रति ज्यादा सकारात्मक रुख देखा गया, जो अपनी सेक्सुअल लाइफ से संतुष्ट हैं. अध्ययन के दौरान 63 फीसदी लोगों ने कहा कि वो अपने जीवन से संतुष्ट हैं. इसमें वो लोग शामिल थे जो एक्ट‍िव सेक्सुअल लाइफ जी रहे थे.

वहीं, रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई कि लोग कार से ज्यादा अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और जॉब सेक्योरिटी को महत्वपूर्ण मानते हैं.

क्या पुरुषों को भी होता है मेनोपॉज?

Advertisement
Advertisement