महिलाओं को लेकर एक आम धारणा यह है कि महिलांए पुरुषों के पैसे और लुक्स से जल्दी प्रभावित होती हैं. अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप संभवत: गलत हैं. क्योंकि हालिया अध्ययन की रिपोर्ट कुछ ऐसा ही बयां कर रही है. महिलाओं पर हुई एक रिसर्च में इस धारणा को पूरी तरह से गलत साबित किया गया है.
महिलाओं पर हुई रिसर्च
यूरोप के 28 देश में महिलाओं पर स्टडी की गई. स्टडी में पाया गया कि पांच मे से कम से कम एक पुरुष अपने से ज्यादा पढ़ी लिखी महिला के साथ रिश्ते में है. इसका मुख्य कारण यह भी है कि आज की महिलांए पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पढ़ी लिखी हैं.
ड्रिंक की लत है तो मुश्किल से मिलेगी नौकरी, जानें क्यों...
बेल्जियम की यूनिवर्सिटी ऑफ ल्यूवेन्स में हुई रिसर्च की मानें तो जहां कुछ साल पहले सिर्फ 31% महिलाएं पढ़ी लिखी पाई जाती थीं, वहीं आज ऐसी महिलाओं की आबादी 75% पार हो चुकी है, जिन्होंने हायर एजुकेशन हासिल की है. रिपोर्ट के अनुसार यह संख्या हर दिन बढ़ रही है.
रिपोर्ट के अनुसार ज्यादा पढ़ी-लिखी और मानसिक तौर पर मजबूत महिलाओं की शादी में वक्त लगता है. हाल ही में आई एक दूसरे रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार ऐसी महिलाओं की शादी में ज्यादा परेशानियां आती हैं, जो ज्यादा क्वालिफाइड हैं. यह रिलेशनशिप टूटने की भी बड़ी वजह है.
पुरुष चाहते हैं रोमांस के बारे में महिलाओं को हो ये मालूम
अकेलेपन से बचने और ऐसी परिस्थितियों को नजरअंदाज करने के लिए महिलाएं ऐसे पुरुषों के साथ जीवन बिताने के लिए तैयार हो रही हैं जो उनसे कम पढ़े-लिखे हैं और बुद्धि बल से भी उनसे कमजोर हैं.