'लव हारर्मोन' से शराब की लत दूर हो सकती है. हाल ही में एक शोध से सामने आया है 'लव हार्मोन’ ऑक्सीटोसीन की थोड़ी सी मात्रा लेने भर से शराब की लत को छुड़ाने में मदद मिल सकती है. यूनिवर्सिटी आफ नार्थ कैरोलिना शोधकर्ताओं ने ने इस शोध के जरिए यह पता लगाया है और इसे सफल भी बताया.
रिसर्च की कसौटी पर रिश्तों का सच...
शोध के मुताबिक यह हार्मोन उन लोगों के लिए बहुत कारगर है जो शराब के बुरी तरह आदि हो चुके हैं. शोधकर्ताओं ने 11 लोगों के समूह के साथ यह प्रयोग किया. उन्होंने शराब का सेवन करने वाले 11 लोगों को तीन दिन के इस कार्यक्रम के तहत रोजाना दो खुराक ऑक्सीटोसीन नैजल स्प्रे की दी और इसका काफी सकारात्मक असर दिखाई दिया.
प्यार व सेक्स का केमिकल लोचा
न्यू साइंटिस्ट के मुताबिक प्रयोग के दौरान इन सभी लोगों में शराब के प्रति काफी हद तक उदासीनता दिखाई दी. थोड़े समय बाद शराब को लेकर उनकी वो लत कम होती नजर आई. शोधकर्ता कोर्ट पेडरसेन ने बताया कि ऑक्सीटोसीन की खुराक लेने वाले लोगों में बहुत जल्द ही शराब के प्रति विराग की प्रवृत्ति देखी गई, ऐसे में यह स्पष्ट हो जाता है कि 'लव हार्मोन' शराब की लत को छुड़ाने के लिए कारगर है.