
इत्तेफाक भी कमाल चीज है, कभी-कभी दो लोगों को कुछ पलों के लिए ही सही लेकिन ऐसे मिलवा देता है, जिस पर तमाम उम्र भरोसा नहीं हो पाता. ऐसा ही इत्तेफाक अफ्रीकी मूल की एंडये और स्टीवन के साथ हुआ, जो पेरिस में मेट्रो ट्रेन में कुछ इस तरह मिले कि जिंदगी भर भी साथ रहने के लिए कम लगने लगी.
हालांकि, आम प्रेम कहानियों की तरह, इनकी लव स्टोरी में भी अप और डाउन चलता रहा. फिर भी दोनों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. पहले सगाई और फिर शादी कर ली. आज दोनों एक साथ काफी खुश हैं और जिंदगी के हर एक दिन को मजे के साथ जीते जा रहे हैं.
सबकुछ कैसे शुरू हुआ ?
कहानी की शुरुआत साल 2016 में सितंबर महीने के एक आम दिन से हुई. इस दिन यूएस की रहने वाली 25 साल की एंडये घूमने के लिए तीन दिनों को पेरिस पहुंची थी. दरअसल, पेरिस में एंडये को एक दोस्त से मुलाकात करनी थी. जिसके घर जाने के लिए उसने मेट्रो ट्रेन ली, वहां ही उसकी इत्तेफाक से अपने उस जीवनसाथी स्टीवन से मुलाकात हुई, जिसे ना वो जानती थी और ना ही पहचानती थी.
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक का निवासी 26 साल का स्टीवन पेरिस में पढ़ाई करते हुए एक स्कूल में पार्ट टाइम नौकरी कर रहा था. जब स्टीवन मेट्रो में चढ़ा तो उस समय तक ट्रेन में काफी यात्री मौजूद थे और वह उन लोगों में से एक था, जो वहां खड़े होकर सफर कर रहे थे. जबकि एंडये उस समय अपनी सीट पर बैग को पकड़कर बैठी थी.
जब कुछ स्टेशन गुजरे तो ट्रेन में भीड़ थोड़ी कम हुई और सीट मिलने पर स्टीवन एंडये के ही ठीक सामने की ओर से जाकर बैठ गया. आमने-सामने बैठकर दोनों ने एक दूसरे पर नजरें टिका रखी थीं. इस समय दोनों एक दूसरे से बात तो करना चाहते थे लेकिन बोल नहीं पा रहे थे.
सफर आगे बढ़ता जा रहा था तो एंडये को डर सताने लगा कि अगर स्टीवन ट्रेन से अचानक उतर गया और बात भी ना हो पाए तो उसे स्टीवन का नाम कभी नहीं पता चल पाएगा. इतने में ही स्टीवन ने कुछ कहने की कोशिश की.
एंडये जो हैडफोन लगाकर बैठी थी, उसने उन्हें उतारा तो देखा कि स्टीवन उससे अपने पास की सीट पर बैठने के लिए कह रहा है. इसके बाद पहले दोनों के बीच अजीब से कुछ मिनट रहे और आखिरकार बातचीत शुरू हो गई.
कुछ देर बाद ही एंडये का स्टेशन आ गया तो स्टीवन ने हिम्मत करके उससे पूछ लिया कि क्या वह उसके साथ इसी स्टेशन पर उतर सकता है. एंडये ने स्टीवन की इस बात को तुरंत मान लिया. जिसके बाद दोनों ट्रेन से उतर गए.
ट्रेन से उतरने के बाद एंडये को दूसरी ट्रेन पकड़नी थी, जिसके इंतजार में दोनों स्टेशन पर बैठ गए. जब ट्रेन आई तो दोनों साथ चढ़े और एक साथ ही बैठे रहे. थोड़ी देर पहले ही मिले दोनों कुछ इस तरह बात करने लगे, जैसे सालों से एक दूसरे से जान पहचान हो.
जब ट्रेन एंडये के लास्ट स्टेशन पर पहुंच गई तो दोनों साथ उतरे और एक दूसरे से फोन नंबर एक्सचेंज कर लिए. इस दौरान स्टीवन मे पूछा कि क्या वह उसे एक गुडबाय हग कर सकता है. एंडये इस बात पर तुरंत राजी हो गई.
दोनों गले मिले और जुदा हो गए
शाम के स्टीवन ने एंडये को मैसेज किया और रिप्लाई का इंतजार करने लगा. जब रिप्लाई आया तो स्टीवन की खुशी का वो स्तर था, जो वह सिर्फ महसूस कर सकता था. इसके बाद दोनों ने शाम में जमकर बात की और प्लान किया कि एंडये के एम्सटर्डम लौटने से पहले दोनों कब मिलें.
जिस दिन एंडये को वापस लौटना था, उस दिन दोनों ने एक छोटी सी मीटिंग रखी. मीटिंग के दौरान एक रेस्टोरेंट में दोनों साथ बैठे और खूब सारी बात करते हुए एक दूसरे के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश की.
इस दौरान स्टीवन ने सीधा बोल दिया कि वह रिलेशनशिप में आने के लिए किसी अच्छे इंसान की तलाश कर रहा है. एक अच्छी मीटिंग के बाद स्टीवन ने एंडये को उसकी दोस्त के घर तक छोड़ा और अपार्टमेंट के बाहर किस किया. अगले दिन एंडये एम्सटर्डम वापस लौट गई. वहां दोनों एक दूसरे से अक्सर बात करते रहते थे.
ग्रेजुएशन के बाद फिर पेरिस में हुई दोनों की मुलाकात
एम्सटर्डम में ग्रेजुएशन के बाद एंडये अमेरिका लौटने से पहले कुछ समय के लिए पेरिस गई और स्टीवन से मुलाकात की. जितने दिन भी एंडये पेरिस रहीं, वो और स्टीवन एक दूसरे में खोए रहे. इसी बीच एक दिन स्टीवन ने एंडये से बोला कि 'मैं नहीं चाहता कि तुम यूएस लौट जाओ', इस पर जब एंडये ने क्यों पूछा तो स्टीवन ने अपने प्यार का इजहार उससे कर दिया.
जब स्टीवन ने आई लव यू बोला तो एंडये ने कहा कि तुम मुझसे कैसे प्यार कर सकते हो, तुम मुझे सही से जानते तक नहीं. इस बातचीत के कुछ दिनों बाद बिना किसी प्लान को मन में लिए एंडये वापस अपने घर यूएस लौट गई.
एंडये इस बारे में कहती हैं कि हमने उस समय कोई मिलने का प्लान नहीं बनाया. बस मन में ये उम्मीद जरूर थी कि आगे किसी मोड़ हम दोनों की मुलाकात जरूर होगी. स्टीवन इस बारे में कहते हैं कि उस दौरान हम दोनों ने फैसला किया था कि एक दूसरे के टच में रहेंगे और बात करते रहेंगे.
करीब तीन महीने बाद एंडये ने वॉशिंगटन में एक इंटरनेशनल संस्था के साथ काम करना शुरू कर दिया. एंडये का काम कुछ ऐसा था जिसमें अलग-अलग देशों में काफी घूमना होता था. कई फ्लाइट ऐसी भी होती थी, जो पेरिस को होते हुए जाती थी.
मार्च 2017 में एंडये की फ्लाइट पेरिस में 24 घंटों के लिए रुकी तो उसने स्टीवन के साथ मुलाकात की. इस दौरान भी दोनों की खूब मुलाकातें हुईं और साथ समय गुजारा, लेकिन आगे क्या होगा, उसका कोई कुछ नहीं जानता था.
महीनों तक नहीं हुई दोनों की बात
पेरिस में मुलाकात को फिर महीने बीत गए. अब दोनों की काफी बात नहीं होती थी, लेकिन दोनों एक दूसरे के बारे में सोचते जरूर थे. इसी बीच एंडये ने पेरिस में अपनी दोस्त से मिलने के लिए एक ट्रिप प्लान की. इस ट्रिप पर आने के बाद एक बार फिर एंडये और स्टीवन की मुलाकात हुई. एक बार फिर दोनों मिले, खूब बातें और मस्ती भी की.
दोनों की रिलेशनशिप कुछ ऐसी थी कि बस मिल रहे थे, मस्ती कर रहे थे लेकिन वादा नहीं कर पा रहे थे. आखिरकार कड़े लहजे में एंडये ने स्टीवन से कहा कि अगर तुम वाकई इस रिश्ते को लेकर गंभीर हो तो मेरी मां से बात करो और बताओ कि तुम मेरे लिए सीरियस हो. करीब एक सप्ताह बाद ही स्टीवन ने एक लंबा मैसेज एंडये की मां को भेज दिया. यही वो एक मैसेज था, जो दोनों के रिश्ते को आगे तक ले गया.
नवंबर साल 2017 में दोनों की फ्रांस में फिर मुलाकात हुई. इस दौरान स्टीवन ने दिल को मजबूत करके एंडये को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. स्टीवन के प्रपोजल को एंडये ने खुशी के साथ स्वीकार कर लिया. जिसके कुछ समय बाद ही दोनों ने सगाई कर ली.
इसके बाद दोनों एक साथ रहने के लिए एक साथ ही नौकरी करने की चाह रखने लगे. तलाश लगातार जारी थी और जुलाई 2019 में एंडये को फ्रांस का वर्क वीजा भी मिल गया.
इसके बाद दोनों एक साथ रहने के लिए एक साथ ही नौकरी करने की चाह रखने लगे. तलाश लगातार जारी थी और जुलाई 2019 में एंडये को फ्रांस का वर्क वीजा भी मिल गया. कुछ समय वहां रहने के बाद दोनों यूएस में शिफ्ट हो गए और एक साथ एक अपार्टमेंट में रहने लगे. साल 2019 में ही 16 सितंबर को दोनों न शादी कर ली और पहली मुलाकात से जिंदगीभर साथ रहने का सफर यहां पूरा हो गया.
एंडये शादी को लेकर कहती हैं कि पेरिस में ट्रेन में मिले एक अजनबी से मैंने शादी कर ली. वहीं स्टीवन कहते हैं कि क्या होता, अगर उस दिन लेट होने की वजह से वो ट्रेन छूट जाती. यह किस्मत है, जिसने हमें मिलाया है.