scorecardresearch
 

प्‍यार के ईंधन से लें सुखी सेक्‍स लाइफ का आनंद

स्‍त्री-पुरुष के रिश्‍तों में प्‍यार का मतलब सिर्फ संभोग नहीं होता. प्यार किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए आनंद का सबब बन सकता है मगर कई बार ऐसा नहीं हो पाता.

Advertisement
X

स्‍त्री-पुरुष के रिश्‍तों में प्‍यार का मतलब सिर्फ संभोग नहीं होता. प्यार किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए आनंद का सबब बन सकता है मगर कई बार ऐसा नहीं हो पाता. अकसर शादी का कुछ समय बीतने के बाद दांपत्‍य जीवन में सेक्‍स एक आदत की तरह हो जाता है, जिसे ज्‍यादातर दंपति बस शरीर की आवश्यकता मात्र मानने लगते हैं और जीवन के महत्‍वपूर्ण पलों का आनंद नहीं उठा पाते.

Advertisement

आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ होगा जब आप अपने साथी को अपने प्‍यार के अहसास को सही प्रकार से न दिखा पाएं हो या फिर आपके प्‍यार दिखाने का तरीका आपके साथी को पसंद न आया हो. ये हमेशा याद रखें कि संभोग आपके जीवन का एक अहम हिस्सा तभी बनेगा जब आप उसे प्यार की ऊर्जा से सराबोर रखेंगे.

अपने साथी को प्‍यार देने में कभी कमी ना करें, एक-दूसरे की बातों को समझने की कोशिश करें और उन कारणों को दूर करने का प्रयास करें, ताकि आप एक बेहतर जीवन का आनंद ले सकें. समय-समय पर अपनी सेक्‍स लाइफ को तरोताजा करते रहें. तभी आप सुखमय सेक्‍स जीवन जी सकते हैं और अपने रिश्‍ते में ताजगी बनाए रख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement