scorecardresearch
 

विधायक पर आया IAS अफसर का दिल, अगले महीने होगी दोनों की शादी

छ समय से मेरे करीबी लोग शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं, अब मैं इस बारे में घोषणा करते हुए खुश हूं। मैं सब कलेक्टर डॉ. दिव्या एस अय्यर से तिरुवनंतपुरम में मिला था। हमारे बीच करीबी बढ़ी, हमने एक-दूसरे को जाना, विचार समझे, दिलचस्पियों के बारे में जाना। दोनों के परिवारों के आशीर्वाद से दिव्या मेरी जीवनसंगिनी बनने वाली हैं।

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक सबरीनाथन और उप कलेक्टर दिव्या
कांग्रेस विधायक सबरीनाथन और उप कलेक्टर दिव्या

Advertisement

अरूविक्कारा विधायक और पूर्व विधानसभा स्पीकर जी कार्तिकेयन के बेटे केस सबरीनाथन तिरुवनंतपुरम सब क्लेकटर डॉ. दिव्या एस अय्यर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. यह शादी जून के अंत में होगी.

UPSC IAS Exam 2015 क्रेक करने के 8 टिप्स

मंगलवार को सबरीनाथन ने फेसबुक पर अपना रिलेशनशिप स्टेटस अपडेट किया और लिखा- 'कमिटेड'. दोनों की तस्वीर के साथ सबरीनाथन ने लिखा, 'कुछ समय से मेरे करीबी लोग शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं, अब मैं इस बारे में घोषणा करते हुए खुश हूं. मैं सब कलेक्टर डॉ. दिव्या एस अय्यर से तिरुवनंतपुरम में मिला था. हमारे बीच करीबी बढ़ी, हमने एक-दूसरे को जाना, विचार समझे, दिलचस्पियों के बारे में जाना. दोनों के परिवारों के आशीर्वाद से दिव्या मेरी जीवनसंगिनी बनने वाली हैं. हम आप सबसे आशीर्वाद की अपेक्षा करते हैं.'

Advertisement

अपनी शादी को लेकर एक्साइटेड दिव्या ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं, जहां किसी ब्यूरोक्रेट ने पॉलिटिशन से शादी की हो. उन्होंने कहा, 'हमें आप सबके आशीर्वाद की जरूरत है.' दोनों की शादी अगले महीने होने वाली है.

भारी पड़ेंगी IAS Exam में ये 5 गलतियां

दिव्य बचपन से ही काफी होनहार थी. उन्होंनें दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया. वो न सिर्फ पढ़ाई में होनहार थीं, बल्कि सगींत, डांस, लिखने आदि कई चीजों में प्रतिभाशाली थीं. वो एक फिल्म में भी काम कर चुकीं हैं. 32 वर्षीय दिव्या मेडिसिन में ग्रेजुएट हैं और साल 2013 में आईएएस बनीं. उनके माता-पिता इसरो और SBT से रिटायर कर्मचारी हैं.

33 साल के सबरीनाथन के माता-पिता की प्रेम कहानी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं थी. पूर्व विधानसभा स्पीकर जी कार्तिकेयन ने सबरीनाथन की मां एमटी सुलेखा से उस वक्त शादी की थी जब वह कॉलेज स्टूडेंट थीं और वह खुद केरल की राजनीति में उभरता सितारा थे. दोनों के परिवार उनके रोमांस के खिलाफ थे, लेकिन सुलेखा ने कार्तिकेयन के साथ के लिए परिवार छोड़ दिया था.

UPSC टॉपर टीना डाबी दूसरे टॉपर अतहर पर फिदा, जल्द होगी शादी...

सबरीनाथन और दिव्या के प्यार के मामले में दोनों परिवारों का दोनों के इस फैसले से खुश हैं. दोनों का परिवार तिरुवनंतपुरम का ही रहने वाले हैं. पिता की मौत के बाद राजनीति में आने से पहले सबरीनाथन टाटा ट्रस्ट से जुड़े थे, वह एमबीए ग्रैजुएट हैं. पिता के निधन के बाद खाली हुई अरुविकरा सीट से उपचुनाव में सबरीनाथन ने जीत हासिल की थी और 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में वह इस सीट से जीत को बरकरार रखने में कामयाब हुए. वहीं, 32 वर्षीय दिव्या मेडिसिन में ग्रेजुएट हैं और साल 2013 में आईएएस बनीं.

Advertisement
Advertisement