अविवाहित लोगों की तुलना में विवाहित लोगों को हृदयाघात का खतरा कम होता है और दिल का दौरा पड़ने पर उनके ठीक होने की संभावना भी अविवाहितों की तुलना में ज्यादा होती है.
फिनलैंड के एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है. इसमें यह बताया गया है कि अविवाहित महिला या अविवाहित पुरुष को किसी भी उम्र में हृदयाघात होने का खतरा अधिक होता है.
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि प्रौढ़ विवाहित जोड़े में से अगर किसी को दिल का दौरा पड़े तो अस्पताल ले जाने से पहले और अस्पताल ले जाने के बाद उसकी हालत उतनी खराब नहीं होती जितनी अविवाहितों की होती है. अध्ययन के नतीजे ‘यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रीवेन्टिव कार्डियोलॉजी’ में प्रकाशित हुए हैं.
यह अध्ययन ‘एफआईएनएएमआई’ मायोकार्डियल इन्फर्मेशन रजिस्टर के वर्ष 1993 से 2002 के बीच के आंकड़ों पर आधारित है. यह अध्ययन फिनलैंड के चार अलग अलग भौगोलिक क्षेत्रों में रह रहे 35 साल से अधिक उम्र के लोगों के आंकड़ों पर आधारित है.