एक दौर था, जब लोग अपनी बहन या बेटी के लिए रिश्ता मांगने विवाह योग्य लड़के के घर जाया करते थे. उनके इसी कदम से वैवाहिक रिश्ते की बुनियाद पड़ती थी. मगर आज के दौर में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. इंटरनेट के धुआंधार इस्तेमाल के दौर में अब 'चट रजिस्ट्रेशन, पट मैरिज' का चलन बढ़ता ही जा रहा है.
वैवाहिक पोर्टल पर वर अथवा वधू चाहने वालों के रजिस्ट्रेशन में इस साल जनवरी से जुलाई के दौरान 124 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया. एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है.
आईएएमएआई और आईएमआरबी द्वारा जारी इंटरनेट इकनॉमी वॉच डाटा के अनुसार, ‘वैवाहिक पोर्टल पर वर अथवा वधू के बारे में जानकारी अपलोड करने के मामलों में इस साल जनवरी के बाद से काफी तेजी आई है. जनवरी से जुलाई की अवधि तक इसमें 124 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.’ इसके अनुवार जनवरी में इस प्रकार के प्रोफाइल जहां 8.50 लाख थे, वहीं जुलाई तक इनकी संख्या 19.10 लाख तक पहुंच गई.
भारतीय इंटरनेट और मोबाइल एसोसियेसन के अनुसार, ‘डिजिटल उद्योग के लिये यह अच्छी खबर है. यह इस बात की पुष्टि करता है कि ग्राहक अब डिजिटल क्षेत्र पर गौर करने लगे हैं और उनका इस पर विश्वास बढ़ रहा है.’
गौरतलब है कि इस सर्वेक्षण में कुल 28 वैवाहिक पोर्टल को शामिल किया गया.