scorecardresearch
 

शादी-शुदा कपल ध्यान रखें ये 3 बातें, कभी नहीं आएंगी रिश्ते में दूरियां

पति-पत्नी का रिश्ता कभी प्यार कभी तकरार वाला होता है लेकिन अगर मनमुटाव ज्यादा बढ़ जाए तो रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. कई बार आपसी मतभेद दोनों लोगों के बीच इतनी बड़ी खाई पैदा कर देते हैं जिससे रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि कपल अपने बीच की तकरार को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करें. 

Advertisement
X
PC: Getty
PC: Getty

हर शादी-शुदा जोड़े के बीच मन-मुटाव आम बात है. यह रिश्ता कभी प्यार कभी तकरार वाला होता है लेकिन अगर मनमुटाव ज्यादा बढ़ जाए तो रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. कई बार आपसी मतभेद दोनों लोगों के बीच इतनी बड़ी खाई पैदा कर देते हैं जिससे रिश्ता टूटने तक की नौबत आ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि कपल अपने बीच की तकरार को जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करें. ऐसे में जब हम ऐसी 3 चीजें बता रहे हैं जिनको ध्यान में रखकर आप अपने रिश्ते में आ रही खटास को कम कर सकते हैं.

Advertisement

पार्टनर को वक्त दें
यूं तो हर रिश्ते को मजबूत बनाकर रखने के लिए उसे वक्त देना जरूरी है लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते में ये बेहद जरूरी चीज है. आजकल की बिजी लाइफ में कामकाजी पति-पत्नी के बीच एक-दूसरे के लिए समय निकालना काफी चुनौतीपूर्ण हो जाता है लेकिन यह आपके रिश्ते के लिए हेल्दी नहीं है. पति-पत्नी के बीच दूरियां दरार का काम करती हैं जो आगे आने वाले वाले समय में इस रिश्ते को बेहद कमजोर कर देती हैं. इसलिए कोशिश करिए कि अपने पाटर्नर के लिए समय निकालिए.


बातचीत है बेहद जरूरी
आपने अक्सर सुना होगा कि जंग से ज्यादा बातचीत लड़ाई-झगड़ों को सुलझाने के लिए जरूरी होती है. अगर आपको पार्टनर की किसी बात का बुरा तो उसे बातचीत के जरिए जल्द से जल्द सुलझाने का प्रयास करें. इगो या बातचीत ना करना किसी भी रिश्ते को कमजोर करने के लिए काफी होता है. आपके पता भी नहीं चलता है कि ये छोटा सी गलती आपके रिश्ते में दरार ला सकती है.

Advertisement

गलती स्वीकार करें
आमतौर पर ऐसा होता है कि हमने जाने-अनजाने में कोई ऐसी गलती हो जाती है जो दूसरे का दिल दुखा देती है लेकिन हम गुस्से में अपनी उस गलती को देख नहीं पाते हैं. ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं है. जब भी आपके साथ कुछ ऐसा हो या आपकी वजह से आपके पार्टनर को ठेस पहुंचे तो छोटा सा सॉरी बोलने में देर ना करें. आपका छोटा सा सॉरी आपके बीच दूरियां पैदा होने के रिस्क को कम कर देता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement