आजकल के समय में बहुत से लोग शादीशुदा होने के बावजूद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलाते हैं. इस तरह की बहुत सी खबरें सामने आती हैं जहां लोग अपने पार्टनर के अलावा भी बाहर किसी दूसरी महिला या पुरुष के साथ जुड़े होते हैं. हाल ही में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपनी कहानी शेयर की है और बताया कि कैसे अफेयर उसके लिए भारी पड़ गया.
शख्स ने बताया, शादीशुदा होने के बावजूद मेरा जिम में एक महिला के साथ अफेयर चल रहा है. लेकिन अब वह मुझे ब्लैकमेल कर रही है और धमकी दे रही है कि अगर मैंने उसे पैसे नहीं दिए तो वह मेरी पत्नी को अफेयर के बारे में सब कुछ बता देगी. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
ये है मामला
शख्स ने बताया कि एक दिन मैं और वह महिला जिम में वर्कआउट करते हुए स्पेन के बारे में बाते कर रहे थे और अचानक से उसने मुझे एक नए रेस्टोरेंट के बारे में बताया और कहा कि हमें यहां जाना चाहिए. यह सुनकर मैं बहुत खुश हुआ. शख्स ने बताया मेरी उम्र 51 है और मेरी गर्लफ्रेंड 39 साल की है, जबकि मेरी पत्नी की उम्र 49 है. हमारे बच्चे भी हैं. शख्स ने बताया कि हमारी शादी में सब कुछ काफी अच्छा चल रहा था. लेकिन उसके बावजूद मुझे वह महिला काफी पसंद आई और देखते ही देखते वह मेरी गर्लफ्रेंड बन गई. हम दोनों साथ में बहुत घूमते और मजे करते थे, हम बहुत बार बाहर भी गए और एक साथ काफी एंजॉय करते थे. हमारे बीच फिजिकल रिलेशन भी था.
लेकिन कोरोना के दौरान लगे पहले लॉकडाउन ने सभी चीजों को बदल दिया. मुझे मजबूरी में अपना बहुत सा समय परिवार के साथ घर पर ही बिताना पड़ता था. शख्स ने बताया कि मेरी पत्नी बहुत ही अच्छी और दयालु है और हमने सालों से एक-दूसरे के साथ समय बिताया ही नहीं. शख्स ने कहा, इस दौरान मैं अपनी पत्नी के काफी नजदीक आ गया लेकिन इससे मेरी गर्लफ्रेंड को काफी बुरा लगने लगा.
एक दिन मेरे फोन पर गर्लफ्रेंड का मैसेज आया जिसमें लिखा था, 'उम्मीद है आप अपनी रोमाटिंक वॉक को एंजॉय कर रहे होंगे.' शख्स ने बताया, मैं और मेरी पत्नी सालों बात एक-दूसरे का हाथ पकड़कर वॉक करने गए थे जहां मेरी गर्लफ्रेंड ने हमें देख लिया. इसके बाद चीजें और भी खराब होनी शुरू हो गई. मेरी गर्लफ्रेंड अपनी गाड़ी को हमारे पार्किंग एरिया में खड़ी करने लगी. साथ ही वह मेरी पत्नी की फोटोज खींच कर मुझे भेजती थी. जिसमें वह मेरी पत्नी के लाइफस्टाइल और ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी आलोचना किया करती थी.
शख्स ने बताया कि मैं इससे इतना ज्यादा परेशान होने लगा कि मैंने अपने अफेयर को खत्म करने की कोशिश की लेकिन उसने कहा कि इसके बदले में उसे 6,000 पाउंड चाहिए. शख्स ने कहा, मेरे पास इतने पैसे नहीं है. और अगर मैं इतने पैसे दे भी दूं तो मेरी पत्नी को इसका पता चल जाएगा. तो अब मुझे नहीं पता कि क्या करना चाहिए, मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी है. शख्स ने कहा कि इन सभी चीजों के बारे में सोच-सोचकर मैं इतना ज्यादा परेशान रहने लगा हूं कि मेरा वजन भी कम होना शुरू हो गया है. मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही है और अब तो पत्नी को भी मेरी चिंता होने लगी है.
क्या है एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट कहते हैं कि इस बात में कोई आश्चर्य नहीं कि आपके ऊपर अभी बहुत ज्यादा प्रेशर है. यह महिला आपको ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है और उसका व्यवहार धमकी भरा है. ऐसे में इस समस्या से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप अपनी पत्नी को सब कुछ बता दें. यह सोचने में काफी असंभव सा लग रहा है लेकिन अच्छा होगा कि अगर आपकी पत्नी को आपके मुंह से ही सारी सच्चाई का पता लगे. आपकी गर्लफ्रेंड का दिमाग काफी अस्थिर है तो हो सकता है कि वह किसी दिन गुस्से में आकर आपकी पत्नी को सब बता दे. एक बार जब आपकी पत्नी को पता चल जाएगा, तो आप दोनों अपने फ्यूचर के बारे में सोच सकते हैं, लेकिन आप इस महिला से तब तक मुक्त नहीं हो पाएंगे जब तक आप सच नहीं बोलते.