अगर आपका प्रेमी या फिर ब्वॉयफ्रेंड आपसे ये कहता है कि उसने आपके अलावा किसी को आई लव यू नहीं कहा है और न कभी कहेगा तो ये झूठ भी हो सकता है.
हाल में आई एक स्टडी के मुताबिक, एक शख्स अपनी जिन्दगी में तीन लोगों को आई लव यू कहता है . YouGov सर्वे के अनुसार, अमेरिका में जब एक हजार लोगों पर सर्वे किया गया तो ये तथ्य सामने आए. स्टडी में कहा गया है कि अमूमन एक शख्स अपनी जिन्दगी में तीन से अधिक रिश्तों में नहीं पड़ता है. ये लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते होते हैं.
हालांकि स्टडी में ये भी स्पष्ट नहीं बताया गया है कि ये रिश्ते कितने लंबे समय तक चलते हैं और ये कितने गंभीर होते हैं. पर अध्ययन में कहा गया है कि अामतौर पर एक शख्स तीन लोगों को ही ये मैजिकल वर्ड्स कहता है .
इंटरनेट सर्वे पर करीब 1000 अमेरिकी लोगों से सवाल किए गए. ये सभी 18 से 65 साल के बीच थे. इन सभी से अपने अनुभवों के आधार पर ये बताने के लिए कहा गया कि उन्होंने इन तीन खूबसूरत शब्दों का इस्तेमाल कितने लोगों के साथ किया है.
आश्चर्यजनक रूप से ज्यादातर लोगों का जवाब यही था कि उन्होंने तीन लोगों को ये तीन करिश्माई शब्द कहे हैं. स्टडी में एक और बात सामने आई है. जिसके मुताबिक, केवल 36 प्रतिशत महिलाएं अपने पुराने अफेयर के संपर्क में रहती है जबकि 52 प्रतिशत मर्द अपने पुराने यार को भूल नहीं पाते हैं.
सर्वे में ये भी पता चला है कि करीब 32 प्रतिशत लोगों के लिए एक रिश्ता ही सबसे लंबा चला जबकि दो बार प्यार में पड़ने वालों का प्रतिशत 29 रहा. 15 फीसदी लोगों का कहना था कि वो तीन-तीन बार प्यार में पड़ चुके हैं.
हालांकि सर्वे में ऐसी कई बाते हैं जिनकी प्रमाणिकता साबित नहीं हो पाती है और साथ ही ये भी पता नहीं चलता है कि उन्होंने जिन लोगों से आई लव यू कहा वो किस भाव से कहा.