scorecardresearch
 

अपनी पार्टनर की कामयाबी से जलते हैं पुरुष!

जिंदगी के किसी इम्तिहान में अगर पुरुष असफल हो जाते हैं और उनकी पार्टनर सफल हो जाती है तो मर्दों के मन में जीवनसाथी के प्रति जलन पैदा हो जाती है. अपनी महिला पार्टनर से वह ईर्ष्या करने लगते हैं. एक नई रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है.

Advertisement
X

जिंदगी के किसी इम्तिहान में अगर पुरुष असफल हो जाते हैं और उनकी पार्टनर सफल हो जाती है तो मर्दों के मन में जीवनसाथी के प्रति जलन पैदा हो जाती है. अपनी महिला पार्टनर से वह ईर्ष्या करने लगते हैं. एक नई रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है.

Advertisement

अध्ययन में ये बात भी सामने आई है कि महिलाओं पर अपने पुरुष साथी की कामयाबी या नाकामी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के शोधकर्ता केट रेडलिफ ने 896 लोगों पर पांच प्रयोग कर ये निष्कर्ष निकाला है. अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित इस अध्ययन में यह पाया गया कि यह कोई मायने नहीं रखता कि पार्टनर की उपलब्धि या नाकामी सामाजिक थी या फिर व्यक्तिगत.

पुरुषों को तब और भी बुरा लगता है जब उनकी महिला पार्टनर किसी ऐसी परीक्षा में पास हो गई हों जिसमें वह फेल हुए हों.

Advertisement
Advertisement