scorecardresearch
 

कमिटिड मर्दों के दिल में रहता है और भी कोई

ज्यादातर पुरुष अपनी इश्कमिजाजी से पार्टनर के दिल में जगह बनाते हैं. एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि रिलेशनशिप में कमिटमेंट उन्हें एक पार्टनर के साथ बांधे नहीं रख सकती. अध्ययन के मुताबिक पुरुषों का अपनी पार्टनर के अलावा तीन और महिलाओं पर क्रश होता है.

Advertisement
X

ज्यादातर पुरुष अपनी इश्कमिजाजी से पार्टनर के दिल में जगह बनाते हैं. एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि रिलेशनशिप में कमिटमेंट उन्हें एक पार्टनर के साथ बांधे नहीं रख सकती. अध्ययन के मुताबिक पुरुषों का अपनी पार्टनर के अलावा तीन और महिलाओं पर क्रश होता है.

Advertisement

Celebalike app के सर्वे में यह पाया गया है कि करीब चौथाई पुरुष अपनी कम से कम दो महिला सहकर्मियों की तरफ आकर्षित रहते हैं.

इस बात का भी खुलासा हुआ है कि 10 में से 1 पुरुष अपनी पड़ोसन के चक्कर में रहता है. कुछ का कहना था कि उन्हें अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड या पत्नी बेहद पसंद है.

Celebalike app के प्रवक्ता ने कहा, 'नतीजे बताते हैं कि पुरुषों की लाइफ में कुछ सीक्रेट्स होते हैं. यह सामान्य है कि दोनों किसी और की तरफ आकर्षित हों, लेकिन कमिटमेंट और रिलेशनशिप को नुकसान पहुंचाने के पीछे कोई वजह नहीं है.'

Advertisement
Advertisement