scorecardresearch
 

फिगर नहीं, दांतों की खूबसूरती पर मरते हैं मर्द!

सुंदर दिखने की चाहत तो हर-किसी में होती है, चाहे वह स्‍त्री हो या पुरुष. जहां तक महिलाओं की बात है, आम तौर पर वे अपनी सुंदरता को लेकर काफी सजग रहा करती हैं.

Advertisement
X

सुंदर दिखने की चाहत तो हर-किसी में होती है, चाहे वह स्‍त्री हो या पुरुष. जहां तक महिलाओं की बात है, आम तौर पर वे अपनी सुंदरता को लेकर काफी सजग रहा करती हैं.

Advertisement

महिलाओं और युवतियों को इस बात पर गौर करना चाहिए कि मर्द खूबसूरत फिगर के बजाय मोतियों से चमकते दांतों वाली महिलाओं की ओर अधिक आकर्षित होते हैं.

एक नए शोध में यह बात सामने आई है कि पुरुष किसी महिला में जो पहली चीज देखते हैं, वह हैं उसके दांत. शोध में यह बात भी सामने आई है कि किसी नई महिला मित्र की खोज में लगे पुरुष के मापदंडों में आकर्षक दांत पहली वरीयता पर होते हैं.

शोध में भाग लेने वाले 58 फीसदी लोगों ने कहा कि वे महिलाओं के दांतों की ओर अधिक ध्यान देते हैं. इसके बाद बाकी चीजें आती हैं. इसी प्रकार 71 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वे किसी पुरुष में जो पहली चीज देखती हैं, वह उनके दांत होते हैं.

Advertisement
Advertisement