scorecardresearch
 

पार्टनर से ये बातें सुनना पसंद करते हैं मर्द

तारीफ किसे अच्छी नहीं लगती है लेकिन अक्सर इस बात को औरतों के संदर्भ में ही कहा जाता है. पर क्या आप यकीन करेंगे कि मर्दों को भी अपनी तारीफ सुनना उतना ही पसंद होता है जितना किसी औरत को.

Advertisement
X
रिलेशनशि‍प
रिलेशनशि‍प

Advertisement

तारीफ किसे अच्छी नहीं लगती है लेकिन अक्सर इस बात को औरतों के संदर्भ में ही कहा जाता है. पर क्या आप यकीन करेंगे कि मर्दों को भी अपनी तारीफ सुनना उतना ही पसंद होता है जितना किसी औरत को. हालांकि एक ओर जहां औरतों को अपनी खूबसूरती की तारीफ सुनना सबसे अधिक पसंद होता है वहीं मर्दों के लिए इसका दायरा कुछ और ही होता है.

ज्यादातर मर्द अपनी पार्टनर से ये बातें सुनना पसंद करते हैं:

1. मर्दों को अच्छा लगता है कि उनकी पार्टनर उनसे कहे कि वो उसके साथ जितनी खुश है उतना किसी और के साथ नहीं होती है. पुरुषों को अच्छा लगता है कि उनकी पार्टनर के लिए उनके साथ बिताया गया पल सबसे खूबसूरत होता है.

2. लगभग हर मर्द चाहता है कि उसकी पाटर्नर उसकी समझदारी को सराहे. उन्हें उस वक्त बहुत खुशी होती है जब उनकी पार्टनर उनसे कहती है कि उन्हें उनसे अच्छी सलाह कोई दे ही नहीं सकता.

Advertisement

3. आदर और सम्मान पाना किसे नहीं भाता. जब कोई औरत अपने पार्टनर से कहती है कि वो उसकी इज्जत करती हैं तो ये सुनना उसे काफी अच्छा लगता है.

4. अगर आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहती हैं तो उनके व्यक्त‍ित्व की तारीफ करना न भूलें. औरतों की ही तरह पुरुषों को भी अच्छा लगता है कि उनकी पार्टनर उनके लुक्स की सराहना करे.

5. वैसे तो बहुत कम ही पुरुष होते हैं जिन्हें खाना बनाने का शौक होता है. पर अगर आपके पार्टनर ने आपके लिए कुछ बनाया है तो आप दिल खोलकर उसकी तारीफ कीजिए. पुरुषों को बहुत पसंद होता है उनकी पार्टनर उनके किए काम की सराहना करे. खासतौर पर अगर वो खाना बना रहे हैं तो उनकी पाक-कला की.

Advertisement
Advertisement