scorecardresearch
 

हर उम्र के पुरुषों को भाती हैं कमसिन हसीनाएं

पुरुष चाहे किसी भी उम्र का क्यों न हो, उसके मन में महिलाओं को लेकर जो रोमांटिक कल्पनाएं पनपती हैं, वह अधिकतर 20 से 30 साल के बीच की महिलाओं को लेकर ही पनपती हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पुरुष चाहे किसी भी उम्र का क्यों न हो, उसके मन में महिलाओं को लेकर जो रोमांटिक कल्पनाएं पनपती हैं, वह अधिकतर 20 से 30 साल के बीच की महिलाओं को लेकर ही पनपती हैं.

Advertisement

हाल ही में किए गए सर्वे में इस तथ्य का खुलासा हुआ. फिनलैंड के अनुसंधानकर्ताओं ने 18 से 49 साल की आयु के कुल 12,656 लोगों के बीच यह सर्वे किया. इसका उद्देश्य यह जानना था कि लोग सेक्सुअल रिलेशन के लिए किस उम्र का साथी पसंद करते हैं.

सर्वे में शामिल लोगों से पूछा गया कि वे पिछले 12 साल में किस आयुवर्ग के व्यक्ति की ओर वे आकर्षि‍त हुए और वास्तव में किस आयुवर्ग के व्यक्ति के साथ उन्होंने सेक्स किया.

न्यूज पेपर 'हफिंग्टन पोस्ट' के वेब एडिशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमान के मुताबिक ही सर्वेक्षण के रिजल्ट पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग ही आए.

अधिकांश महिलाएं अपनी आयु के अनुरूप या खुद से कुछ बड़े पुरुषों के प्रति आकर्षित होती पाई गईं. उम्र के 30वें पड़ाव के पास पहुंच रही महिलाओं ने विशेष तौर पर औसतन खुद से चार साल बड़े पुरुषों को तरजीह दिया. महिलाओं की आयु बढ़ने के साथ-साथ आयु का यह अंतर और भी घटता ही गया.

Advertisement

शोध पत्रिका 'इवोल्यूशन एंड ह्यूमन बिहैवियर' के ताजा अंक में प्रकाशित इस शोध के अनुसार, दूसरी ओर पुरुषों के बीच किए गए सर्वेक्षण में परिणाम बिल्कुल इसके उलट आए. सभी पुरुष 20 से 30 की आयु के बीच की महिलाओं में रुचि लेते पाए गए. यहां तक कि युवा पुरुषों को भी इसी आयुवर्ग की महिलाओं के प्रति आकर्षित पाया गया.

शोधकर्ताओं का तर्क है कि पुरुषों और महिलाओं में आयुवर्ग के प्रति आकर्षण को विकासमूलक जीव-विज्ञान के जरिए समझा जा सकता है. उनका अनुमान था कि महिलाएं अधिक आयु के पुरुषों के प्रति आकर्षित होती हैं, जिसके पीछे उन पुरुषों के 'संसाधन संपन्न' होना बताया गया.

एक अनुसंधानकर्ता का कहना है, 'पुरुष, महिलाओं की अपेक्षा अधिक उम्र में परिपक्व होते हैं. मानव के विकास के दौरान मनुष्य की बढ़ती पोषक जरूरतें उसे माता-पिता के दोहरे जरूरत की ओर ले गईं.' रिसर्च करने वालों का यह भी मानना है कि पुरुषों में सेक्स के लिए साथी को लेकर आकर्षण महिलाओं की प्रजनन क्षमता के अनुरूप होता है.

Advertisement
Advertisement