scorecardresearch
 

महिलाओं को ज्यादा पसंद आते हैं दाढ़ी वाले पुरुष

क्लीन शेव या दाढ़ी, जानिए लोगों को क्या करता है ज्यादा आकर्षित?

Advertisement
X
क्लीन शेव नहीं आता पसंद
क्लीन शेव नहीं आता पसंद

Advertisement

दाढ़ी वाले पुरुष महिलाओं को ज्यादा पसंद आते हैं. 'जर्नल ऑफ एवॉल्यूशनरी बायोलॉजी' की स्टडी से यह बात सामने आई है. इस स्टडी में 8500 महिलाओं को दाढ़ी या बिना दाढ़ी वाले पुरुषों की रेटिंग के लिए कहा गया.

इसमें कुछ पुरुषों की तस्वीरें शेविंग के 5 दिन बाद की थी, कुछ की 10 दिन बाद की और कुछ पुरुषों की शेविंग के 4 सप्ताह बाद की.

इस स्टडी के नतीजे हैरान करने वाले थे. जब महिलाओं से अपने बॉयफ्रेंड के लिए चुनाव करने के लिए कहा गया तो सभी महिलाओं ने दाढ़ी वाले पुरुषों को प्राथमिकता दी.

ज्यादातर महिलाओं ने शेविंग के 10 दिन बाद (हैवी स्टबल) वाली तस्वीरों को पसंद किया. इसके बाद फुल बीयर्ड को महिलाओं ने प्राथमिकता दी.

स्टडी में बताया गया कि पुरुषों की अच्छी जॉ लाइन भी महिलाओं को आकर्षित करती है. पुरुषों की दाढ़ी को उनकी उम्र और पौरुषत्व से भी जोड़कर देखा जाता रहा है.

Advertisement

एक अन्य स्टडी के मुताबिक, लंबे समय के रिश्ते के लिए महिलाएं दाढ़ी वाले पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं क्योंकि इससे उनके सामाजिक तौर पर ज्यादा सफल होने का संकेत मिलता है.

तो इस स्टडी के नतीजे पढ़ने के बाद क्या आप क्लीन शेव में नजर आएंगे?

Advertisement
Advertisement