scorecardresearch
 

उम्र के साथ बढ़ता है पहली नजर में प्यार पर भरोसा

पहली नजर में प्यार पर केवल युवाओं का ही अधिकार नहीं है. एक अध्ययन में दिलचस्प खुलासा हुआ है कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, लोगों के पहली नजर में प्यार में विश्वास जताने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पहली नजर में प्यार पर केवल युवाओं का ही अधिकार नहीं है. एक अध्ययन में दिलचस्प खुलासा हुआ है कि जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है, लोगों के पहली नजर में प्यार में विश्वास जताने की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं.

Advertisement

www.datingadvice.com के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, 18-24 आयु वर्ग की तुलना में मध्यम आयुवर्ग के लोगों में पहली नजर के प्यार में विश्वास जताने की संभावना 46 फीसदी ज्यादा देखी गई है.

इस मामले में पुरुष महिलाओं से आगे हैं, क्योंकि 53 फीसदी महिलाओं की तुलना में 61 फीसदी पुरुषों ने पहली नजर के प्यार में विश्वास जताया.

1,080 प्रतिभागियों पर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 35-44 आयुवर्ग के 67 फीसदी लोग, जबकि 45-54 आयुवर्ग के 64 फीसदी लोगों ने पहली नजर के प्यार में विश्वास जताया.

डेटिंग विशेषज्ञ रसेल ड्रैक ने कहा, 'इसका कारण यह है कि 35 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों के पास संबंधों का अनुभव और मूल्यांकन करने के लिए ज्यादा समय होता है. साथ ही प्रेम का उनके लिए क्या मायने हैं, इस बारे में भी वे स्पष्ट होते हैं.'

Advertisement

सर्वेक्षण में 50 फीसदी अविवाहित लोगों ने पहली नजर के प्यार में विश्वास जताया. रिपोर्ट के मुताबिक, तलाक ले चुके 60 फीसदी और विवाहित 61 फीसदी लोगों ने पहली नजर के प्यार में विश्वास जताया.

Advertisement
Advertisement