यूं तो हर दिन प्यार का दिन होता है लेकिन प्यार करने वालों के लिए वेलेंटाइन डे बेहद खास होता है. ये वो दिन होता है जब प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं. एक दूसरे से किए गए वादों को दोबारा करने का एक ऐसा मौका जो शायद रोजमर्रा की भाग दौड़ में कहीं पीछे छूट जाता है.
मोहब्बत की बेमिसाल कहानी...पत्नी की याद में बनवाया ताजमहल
ये दिन नई शुरुआत का भी होता है. लेकिन अक्सर जोश और उत्साह में यंगस्टर्स ऐसी गलती कर बैठते हैं जिससे उन्हें पछताना पड़ता है. खासतौर से जब बात लड़की को इम्प्रेस करने की हो.
वेलेंटाइन डे खराब कर सकता है आपका स्मार्टफोन, जानिये कैसे
'प्यार का पंचनामा-2' और 'किस किस को प्यार करूं' जैसी फिल्में कर चुके एक्टर ओमकार कपूर ने बताया, 'लड़कियों को इम्प्रेस करने का कोई फिक्सड पैंतरा नहीं होता है. सादगी और ईमानदारी लड़कियों को पसंद आती है. इस वैलेंटाइंस डे अपनी पार्टनर के साथ मजे कीजिए, बाहर जाइए, अच्छे से टाइम स्पेंड कीजिए. वैसे तो पूरा साल वैलैंटाइंस डे मनाना चाहिए, लेकिन इस एक दिन को आप यादगार बना सकते हैं.'
अगर आपकी भी है कोई वेलेंटाइन, तो ऐसे करें उसे इंप्रेस...
2008 में मिस इंडिया युनिवर्स का ताज पहन कर अपनी खूबसूरती से लोगों को कायल बनाने वाली सिमरन कौर मुंडी ने इस वैलेंटाइंस डे के लिए लड़कों को कुछ टिप्स दिए हैं. देश की पहली वेब फिल्म 'यू मी और घर' को प्रमोट करने सिमरन दिल्ली पहुंची थीं.
पाकिस्तान में 'वेलेंटाइंस डे' पसंद नहीं, नहीं मनाने का अदालती फरमान
मॉडल से एक्ट्रेस बनीं सिमरन ने बताया, 'अगर आपको कोई लड़की पसंद है तो जब भी आप उनसे बात करने जाएं तो बी योरसेल्फ और जितना रीयल रह सकते हैं उतना रहिए. सभी लड़कों से मैं कहना चाहती हूं कि चीजी लाइन बिल्कुल न इस्तेमाल करें. आई कॉन्टैक्ट बनाना बहुत जरुरी है. आंखों में आंखें डाल कर अपने दिल की बात कीजिए, लड़की जरूर पिघल जाएगी.'
तो आप भी इस वैलेनटाइंस डे सिमरन और ओमकार द्वारा दी गई टिप्स को फॉलो कर के अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं और अपने पार्टनर को इम्प्रेस भी.
http://aajtak.intoday.in/video/keep-your-smart-phone-away-this-valentine-day-1-912061.html