एक ताजा अध्ययन में यह दावा किया गया है कि फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स और पैसों की टेंशन युवाओं की सेक्स लाइफ बर्बाद कर रहे हैं. अध्ययन में पाया गया है कि सोशल मीडिया पर वक्त बिताने और आर्थिक समस्या से उपजे तनाव के कारण युवा सेक्स कम करने लगे हैं. ऐसे लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
>बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 15 हजार ब्रिटेनवासियों पर की गई इस रिसर्च में पाया गया है कि 16 से 44 साल की उम्र के लोग महीने में पांच से भी कम बार सेक्स करते हैं.
रिसर्च से जुड़े एक विशेषज्ञ ने कहा कि मॉडर्न लाइफ कपल्स के यौन संबंधों को बुरी तरह प्रभावित कर रही है. आजकल युवा जॉब और पैसों की तंगी को लेकर बेहद तनाव में रहते हैं जिससे उनका सेक्स करने का मूड मर जाता है.
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से जुड़े डॉ. कैथ मर्सर का कहना है कि एडवांस और आधुनिक टेक्नोलॉजी की वजह से भी ऐसी स्थिति पैदा हुई है. आज कल लोग अपने बेडरूम में भी टैबलेट व स्मार्टफोन के जरिए फेसबुक-ट्विटर पर लगे रहते हैं. वह लगातार अपने ईमेल के जवाब देते रहते हैं. इन आदतों की वजह से सेक्स की ओर उनका झुकाव कम होता जा रहा है.
सर्वे में यह बात भी उजागर हुई कि इस तरह के ट्रेंड में 16 से 44 साल के बीच की उम्र के लोग सेक्स के विकल्प के तौर पर पोर्न फिल्में देखने लगे हैं. नेटसेन सोशल रिसर्च द्वारा कराए गए इस सर्वे का विश्लेषण यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन और लंदन स्कूल ऑफ हायजीन ऐंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के रिसर्चरों ने किया था.