scorecardresearch
 

ज्यादातर लोग इसलिए नहीं मना पाते सुहागरात क्योंकि दूल्हा 'टल्ली' होता है

आधे से ज्यादा जोड़े शादी के दिन इसलिए सुहागरात नहीं मना पाते क्योंकि दूल्हा शराब के नशे में बुरी तरह धुत होता है. लंदन में किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है.

Advertisement
X
13 फीसदी मामलों में दुल्हन थी 'टल्ली'
13 फीसदी मामलों में दुल्हन थी 'टल्ली'

आधे से ज्यादा जोड़े शादी के दिन इसलिए सुहागरात नहीं मना पाते क्योंकि दूल्हा शराब के नशे में बुरी तरह धुत होता है. लंदन में किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है.

Advertisement

यह सर्वे यह जानने के लिए किया गया कि शादी की पहली रात जोड़े किन-किन वजहों से सेक्स नहीं कर पाते. सर्वे के मुताबिक, दूल्हे का सो जाना और रिसेप्शन के दौरान हुई बहस भी सुहागरात न मना पाने की बड़ी वजहें हैं.

सर्वे के लिए 2138 लोगों से सवाल किए गए. इनमें से किसी को भी शादी किए हुए तीन साल से ज्यादा वक्त नहीं हुआ है.

17 फीसदी करते हैं 3 दिन तक इंतजार
कुल 52 फीसदी लोगों ने माना कि वह अपनी शादी की रात संबंध नहीं बनाते. जबकि 17 फीसदी ने कहा कि शादी के बाद पहली बार संबंध बनाने के लिए उन्हें तीन दिन बाद तक इंतजार करना पड़ा.

1३ फीसदी मामलों में दुल्हन होती है 'टल्ली'

शादी के पहले दिन संबंध न बना पाने वालों में से 24 फीसदी ने दूल्हे के नशे में धुत होने को वजह बताया. 16 फीसदी ने दुल्हन की थकान और 13 फीसदी ने दुल्हन के 'टल्ली' होने को वजह बताया. 4 फीसदी ऐसे थे जो दूल्हे के सो जाने की वजह से सुहागरात नहीं मना पाए.

Advertisement

कुछ ने हनीमून के सफर में बिता दी रात
11 फीसदी ने अपने बच्चों के आस-पास होने को वजह बताया और 9 फीसदी ने रिसेप्शन के दौरान हुई बहस पर ठीकरा फोड़ा. अन्य 9 फीसदी लोग ऐसे थे जिन्होंने शादी की पहली रात हनीमून के सफर में खर्च कर दी, जबकि 7 फीसदी पूरी रात मेहमानों के साथ पार्टी करते रहे.

पहले से साथ रहते हैं कई जोड़े
सर्वे करने वाली एजेंसी के मार्केटिंग डायरेक्टर जॉर्ज चार्ल्स ने बताया कि अब नवदंपतियों के बीच पहली रात का संबंध इतना अहम नहीं रह गया है. इतना बड़ा इवेंट आयोजित करने की प्राथमिकता और दबाव इसकी मुख्य वजह होगी. एक बड़ी वजह यह भी है कि काफी संख्या में जोड़े पहले से ही एक साथ रह रहे हैं.

Advertisement
Advertisement