scorecardresearch
 

Bill Gates' son in law: कौन हैं नायल नासर? जिस पर दिल हार बैठीं अरबपति बिल गेट्स की बेटी, रचाई शादी

Bill Gates Daughter's Marriage: जेनिफर ने मिस्र के रहने वाले अपने 30 वर्षीय घुड़सवार मंगेतर नायल नासर से शादी की है. पिछले साल जनवरी में ही दोनों ने सगाई की थी. जेनिफर और नासर की शादी की खुशी में शनिवार दोपहर को न्यूयॉर्क में एक रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया गया.

Advertisement
X
कौन है नयेल नासर? जिस पे दिल हार बैठी दुनिया के सबसे दौलतमंद इंसान बिल गेट्स की बेटी
कौन है नयेल नासर? जिस पे दिल हार बैठी दुनिया के सबसे दौलतमंद इंसान बिल गेट्स की बेटी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नासर-जेनिफर ने पिछले साल जनवरी में की थी सगाई
  • शादी में बिल गेट्स के अलावा जेनिफर की मां मेलिंडा भी पहुंची थीं

Bill Gates Daughter's Marriage: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स की सबसे बड़ी बेटी जेनिफर गेट्स ने शादी रचा ली है. जेनिफर ने मिस्र के रहने वाले अपने 30 वर्षीय घुड़सवार मंगेतर नायल नासर से शादी की है. पिछले साल जनवरी में ही दोनों ने सगाई की थी. जेनिफर और नासर की शादी की खुशी में शनिवार दोपहर को न्यूयॉर्क में एक रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया गया.

Advertisement

शादी में बिल गेट्स के अलावा जेनिफर की मां मेलिंडा भी पहुंची थीं. बिल गेट्स और मेलिंडा इस साल अगस्त में ही एक दूसरे से अलग हुए थे. नासर और जेनिफर ने साल 2017 में पहली बार अपने रिश्ते सार्वजनिक किया था. बता दें कि जेनिफर अपने पार्टनर नासर की तरह ही एक घुड़सवार हैं और एक बार उन्होंने बताया भी था कि वे स्पोर्ट्स की वजह से ही एक दूसरे के नजदीक आए थे.

बिल गेट्स और उनकी बेटी जेनिफर के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते होंगे, लेकिन दुनिया के सबसे दौलतमंद घराने के दामाद नयेल नासर के बारे में शायद ही किसी को कुछ पता हो. शिकागो में रहने वाले नासर के माता-पिता मिस्र से हैं. नासर के जीवन का शुरुआती काल कुवैत में बीता है, जहां उनके माता-पिता एक आर्किटेक्चर और डिजाइन फर्म के मालिक हैं. नासर का एक भाई है जिसका नाम शराफ नासर है.

Advertisement

नासर फिलहाल कैलिफोर्निया में रहते हैं और एक मिस्र के एक प्रोफेशनल घुड़सवार हैं. वे अब तक कई बड़े कॉम्पीटिशन में हिस्सा ले चुके हैं. नासर ने 2013, 2014 और 2017 में इंटरनेशनल फेडरेशन फॉर इक्वेस्ट्रियन स्पोर्ट्स (FEI) विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. वह FEI वर्ल्ड इक्वेस्ट्रियन गेम्स (2014) में भी हिस्से ले चुके हैं.

Photo: Getty Images

अंग्रेजी, फ्रेंच और अरबी भाषा बोलने वाले नासर अपनी पत्नी जेनिफर की तरह स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. जेनिफर ने जहां 2018 में ह्यूमन बायोलॉजी में डिग्री हासिल की थी. वहीं नासर 2013 में इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हुए थे. एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी होने के अलावा नासर बिजनेसमैन भी हैं जो नासर स्टेबल्स LLC नाम की कंपनी चलाते हैं. सैन डिएगो काउंड (कैलिफॉर्निया) स्थित इस कंपनी की स्थापना साल 2014 में हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement