दुनिया में एक तिहाई महिलाओं को अपनी जिंदगी में कभी न कभी शारीरिक और यौन हिंसा का सामना करना पड़ता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और कुछ दूसरे विशेषज्ञों ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसके मुताबिक दुनिया भर में जितनी महिलाओं की हत्या हुई, उनमें से 40 फीसदी मामलों में पीड़िता का पति या प्रेमी ही महिला की हत्या के लिए जिम्मेदार रहा है. यही नहीं महिलाएं निरंतर शारीरिक और यौन प्रताड़ना का सामना कर रही हैं.
WHO की महानिदेशक डॉक्टर मार्गरेट चैन ने एक बयान में कहा, 'महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है जो महामारी के स्तर पर मौजूद है.' WHO ने थप्पड़ मारने, धक्का देने, घूंसा मारने, गला घोटने या किसी हथियार से हमला करने को शारीरिक तौर पर की जाने वाली हिंसा माना है. यौन हिंसा की श्रेणी में जबरन यौन संबंध बनाने, साथी के डर से संबंध बनाने को विवश होने या संबंध बनाने को मजबूर करने जैसी बातों को रखा गया है.
इस रिपोर्ट के अनुसार 30 फीसदी महिलाएं अपने साथी या पति के द्वारा घरेलू हिंसा का शिकार हुईं. इस रिपोर्ट में 1983 से 2010 के बीच के अध्ययन को शामिल किया गया है.