scorecardresearch
 

इस Valentine प्रेम और सेक्स को रोचक बनाने के नए औजार

बदले दौर के साथ हर चीज के मायने भी बदलते हैं. ऐसे में इश्क और सेक्स के बारे में भी है. इस वैलेंटाइन डे अगर 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' जैसी इरॉटिक हॉलीवुड फिल्म रिलीज हो रही है, तो इसके साथ ही इरॉटिक प्रोडक्ट्स वेबसाइट्स भी इस मौके के लिए कुछ खास तरह के प्रोडक्ट्स ला रहे हैं.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

बदले दौर के साथ हर चीज के मायने भी बदलते हैं. ऐसे में इश्क और सेक्स के बारे में भी है. इस वैलेंटाइन डे अगर 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' जैसी इरॉटिक हॉलीवुड फिल्म रिलीज हो रही है, तो इसके साथ ही इरॉटिक प्रोडक्ट्स वेबसाइट्स भी इस मौके के लिए कुछ खास तरह के प्रोडक्ट्स लेकर तैयार हैं. इन वेबसाइट्स का दावा है कि इस तरह के प्रोडक्ट्स खरीदने वालों में महिलाओं की संख्या तेजी सेबढ़ रही है. 

Advertisement

www.thatspersonal.com के मुताबिक, 31 फीसदी औरतें और 69 फीसदी पुरुष इरॉटिक प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं. इस वेबसाइट ने कुछ खास प्रोडक्ट उतारे हैं जो 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' और प्यार के मौसम के एकदम अनुकूल हैं. इनमें फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे ब्लाइंडफोल्ड्स, रिस्ट टाइ, मास्क्स, चॉकलेट मसाज जैसे कई प्रोडक्ट हैं. ये प्रोडक्ट 500 से लेकर 5,000 रु. तक के हैं. इसमें सेक्स और प्रेम से जुड़े लिटरेचर की भी भरमार हैः

लव क्वेशचंसः सिंजी हेन्स की लव क्वेशचंस खास तौर से इस मौके के लिए लाई गई है, जिसमें 650 सवाल, कोट्स और फन फैक्टस हैं जो संबंधों को मस्त बनाने के लिए हैं.

प्लेबॉय कॉलेज फिक्शनः इसमे वह कहानियां है जो प्लेबॉय मैग्जीन के कॉलेज फिक्शन कॉन्टेस्ट के विजेताओं ने लिखी हैं. इन कहानियों को बड़े ही बेहतरीन और रोमांटिक अंदाज में लिखा गया है.

Advertisement

शेक्सपियर द आर्ट ऑफ वर्बल सिडक्शनः जिन्हें शेक्सपियर से प्यार हैं, वह अपने प्यार को और गहरा करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. वेन एफ हिल और सिंथिया जे ओचेन ने इसका कलेक्शन किया है. और दिखाया है कि शेक्सपियर शब्दों के जादूगर हैं.

द लव टीचिंग्स ऑफ कामसूत्रः प्रेम करने की कला का यह अमर ग्रंथ है, और इसमें इंद्र सिन्हा ट्रांसलेट किया है. इसमें कोक शास्त्र, अनग रंग और प्रेम संबंधी भारत के अन्य शास्त्रों को इसमें डाला गया है.

Advertisement
Advertisement