सेक्स करते वक्त मजा आए और सेफ भी रहें. इसके लिए एक नई किस्म का कंडोम तैयार किया गया है. वैज्ञानिकों ने इस डिजिटल कंडोम 'इलेक्ट्रिक ईल' का नाम दिया है.
इसके नाम से तो ऐसा लग रहा है कि यह कंडोम बिजली का झटका देता होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. हां, सेक्स के दौरान इस कंडोम में इलेक्ट्रिक तरंगें जरूर दौड़ती हैं जिससे पैदा होने वाली सनसनाहट सेक्स का मजा बढ़ा देती है. सामान्य कंडोम के साथ ऐसा नहीं होता है.
जॉर्जिया टेक से दो रिसर्चर फ्रेज पीयर और एंड्रयू क्विटमेयर ने इस डिजिटल कंडोम का प्रोटोटाइप तैयार किया है. रिसर्च करने वालों ने इस कंडोम को खुद अपने ऊपर और दूसरों पर भी टेस्ट किया है. इनके मुताबिक यह कंडोम 'आनंददायक, आरामदेह और उत्तेजक' है. इस कंडोम के दो वर्जन तैयार किए गए है.
इस कंडोम की बनावट के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे वीडियो देखें.