नए रिश्ते की शुरुआत मतलब खूब सारा प्यार, ढेर सारी खुशियां और फिर एक आफत. आफत बढ़ते वजन के रूप में. जी हां, एक नए शोध के मुताबिक, नए रिश्ते की खुमारी में महिलाओं का वजन तेजी से बढ़ता है.
यूके मेडिक्स डॉट कॉम की ओर से कराए गए शोध के मुताबिक, नए रिश्ते में महिलाओं के मस्तिष्क की स्थिति में जो बदलाव आते हैं उनका सीधा असर उनके वजन पर पड़ता है. फीमेलफर्स्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, नए रिश्ते के पहले साल में एक सामान्य महिला का वजन 3.2 किग्रा तक बढ़ जाता है. इसके ठीक उलट नए रिश्ते में आने पर पुरुषों का वजन कम हो जाता है. नई खुशियां पुरुषों को सेहत के लिहाज से फिट रखती हैं.
यूके मेडिक्स के सारा बेली का कहना है 'ऐसा लगता है कि महिलाओं की सोच का उनके वजन पर गहरा प्रभाव पड़ता है, वहीं खुशहाल रिश्ते में पुरूष फिट रहता है. औसतन एक महिला का वजन लगभग 6.35 किग्रा बढ़ जाता है.'