scorecardresearch
 

प्यार खुशी के साथ-साथ देता है बहुत कुछ...

लड़कियों से अगर पूछा जाए कि प्यार में आपको क्या क्या मिला, तो एकमत से शायद सबका जवाब होगा बेहिसाब खुशियां. जाहिर है प्यार से आपको खुशी तो मिलती ही है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

लड़कियों से अगर पूछा जाए कि प्यार में आपको क्या-क्या मिला, तो एकमत से शायद सबका जवाब होगा बेहिसाब खुशियां. जाहिर है, प्यार से आपको खुशी तो मिलती ही है. लेकिन क्या होगा आपका रिएेक्शन, जब आपको पता चले कि प्यार आपको खुशी के साथ साथ मोटापा भी देता है?

Advertisement

चौंकिए मत. UKMedix.com द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक लड़कियां जब भी किसी रिलेशनशिप में आती हैं, तो दिल-ओ- दिमाग के साथ-साथ गहरा असर आपके वजन पर भी पड़ता है.

इस स्टडी में पता चला है कि आमतौर पर लड़कियां अपने रिलेशनशिप के पहले साल में करीब 3.2 किलोग्राम वजन बढ़ा लेती हैं. इसका लेना देना खाने से कतई नहीं है. UKMedix.com की सारा बेली बताती है कि हमारे दिमाग की स्थ‍िति वजन घटाने या बढ़ाने में काफी योगदान देती है. एक तरफ जहां मर्द रिलेशनशिप में वजन घटाते हैं, वहीं दूसरी तरफ औरतों का वजन 6.35 किलोग्राम तक बढ़ सकता है. इसके पीछे असली वजह अपने पार्टनर के साथ खुश रहना, कंफर्टेबल होना और कॉन्फिडेंट होना है.

Advertisement
Advertisement