कहा जाता है कि शादी का लड्डू जो खाए, वह भी पछताए और जो न खाए, वह भी पछताए. अब एक नए अध्ययन से पता चला है कि शादी आपके खुशहाल जीवन की गारंटी नहीं है, लेकिन यह आपको दुखों से लंबे वक्त तक दूर जरूर रखती है.
अमेरिका के मिशिगन राज्य विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि विवाह इंसान को लंबे समय के लिये स्थिर और खुशहाल बनाता है. शोधकर्ताओं ने पाया कि समय गुजरने के साथ शादी नहीं करने वाले व्यक्ति के जीवन में खुशियां विवाहित लोगों की तुलना में धीरे-धीरे कम होती जाती हैं.
इस अध्ययन का नेतृत्व करने वाले स्टविये याप ने कहा, ‘हमारा अध्ययन बताता है कि शादीशुदा लोग, गैर शादीशुदा लोगों की तुलना में औसतन खुश होते हैं.’ इस अध्ययन की रिपोर्ट जर्नल आफ रिसर्च इन पर्सनेलिटी में प्रकाशित हुई है.