नया साल मतलब नए रिजॉल्यूशन. ज्यादा से ज्यादा जिम जाएंगे, जंक फूड से तौबा और....साथी को कहेंगे गुडबाय. अरे चौंकिए मत. जी हां, एक नई रिसर्च से खुलासा हुआ है कि जनवरी में सबसे ज्यादा ब्रेकअप होते हैं. रिसर्च में शामिल हर पाचवें शख्स ने कहा कि यही वह महीना है जब ज्यादातर लोग अपने साथी से रिश्ता तोड़ लेते हैं.
'क्रिसमस स्ट्रेस' और 'नए साल की नई शुरुआत की इच्छा, रिश्ते टूटने का मुख्य कारण बताया गया है. ब्रेकअप के लिए लोग जनवरी के बाद जिस महीने को चुनते हैं वो है दिसंबर और उसके बाद मार्च का नंबर आता है.
जनवरी में ब्रेकअप करने वालों से जब पूछा गया कि क्या साल का समय इसके लिए जिम्मेदार है तो 62 फीसदी ने हां में जवाब दिया.
जनवरी के महीने में ब्रेकअप के पीछे जो वजहें बताईं गईं वो इस तरह हैं- क्रिसमस का तनाव, नए साल में नई शुरुआत की चाहत, आर्थिक समस्याएं, अवसादयुक्त मौसम और साथी से दूर जाने के लिए परिवार का दबाव.
पोल में शामिल 48 फीसदी लोगों ने कहा कि वे ब्रेकअप के बाद अब एक नए रिश्ते में बंध चुके हैं.
इस रिसर्च को करवाने वाली कंपनी वाउचरक्लाउड के प्रवक्ता के मुताबिक, 'क्रिसमस साल का सबसे तनावपूर्ण वक्त होता है, जिससे अकसर रिश्तों में खटास आ जाती है. ऊपर से जनवरी का महीना, जब आप जिंदगी की नई शुरुआत करने के बारे में सोचते हैं. ऐसे में ज्यादातर कपल्स दिशा खो देते हैं. और इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वे उबरने के लिए जूझते हैं. ऐसे में कपल्स अपने रिश्ते को नजदीक से देखते हैं और फिर अलग होने का फैसला ले लेते हैं'.
उन्होंने कहा, 'नया साल यानी कि नई शुरुआत और ज्यादातर लोगों के लिए इसका मतलब है 'पुराने को अलविदा और नए को गुडबाय'. और वे जिंदगी में आगे बढ़ते हुए अपने लिए नए साथी की तलाश कर लेते हैं.