देर रात जगने वाली महिलाएं शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहती हैं. एक ताजा शोध में सामने आया है कि ऐसी महिलाएं अपने साथी के प्रति वफादार भी नहीं होती हैं.
शिकागो विश्वविद्यालय के एक शोध के मुताबिक, देर रात जगने वाली महिलाएं हो या पुरुष इन्हें किसी एक रिश्ते में बंधकर रहना पसंद नहीं होता है. यही नहीं, ऐसे लोग विश्वसनीय नहीं होते हैं. देर तक जगने और सुबह देर तक सोने वाली महिलाओं के कई पुरुषों के साथ यौन संबंध होते हैं और ऐसा ही पुरुषों के साथ भी है.
ऐसे लोगों में प्रतिबद्धता की कमी होती है. यह बस किसी के साथ कुछ समय के लिए शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं और फिर आगे बढ़ जाना चाहता हैं. शाम के समय एक्टिव रहने के कारण ऐसी महिलाएं और पुरुष सामाजिक और सेक्सुअल गतिविधियों में अधिक रहते हैं.