scorecardresearch
 

अपोजिट नहीं, अपनी नेचर जैसा पार्टनर ही चाहते हैं लोग

आकर्षण का कोई नियम तय नहीं किया जा सकता है. आमतौर पर महिलाओं को संवेदनशील पुरुष पसंद आते हैं और पुरुषों को खूबसूरत और मजबूत पर्सनैलिटी वाली महिलाएं. ऐसे में अपोजिट और इक्वल जैसे किसी भी नियम को सौ फीसदी सही नहीं माना जा सकता है.

Advertisement
X
लोगों को होती है अपने जैसे पार्टनर की तलाश
लोगों को होती है अपने जैसे पार्टनर की तलाश

Advertisement

क्या वाकई दो बिल्कुल जुदा लोग एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं? हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक, बात जब पर्सनैलिटी की हो तो लोग अपनी जैसी ही पर्सनैलिटी के लोगों को चुनना पसंद करते हैं. हालांकि वे ये दावा जरूर करते हैं कि उन्हें 'कोई अलग' चाहिए.

इवोल्यूशनरी साइकोलॉजी में प्रकाशि‍त इस अध्ययन के तहत करीब 760 लोगों से बातचीत की गई. ये सभी लोग ऑनलाइन डेटिंग से जुड़े हुए थे और उनसे उनके पार्टनर के व्यवहार और तौर-तरीके को लेकर कई तरह के सवाल किए गए. उनसे पूछा गया कि वे अपने जीवनसाथी में किन गुणों को देखना चाहते हैं. इन सवालों के जवाब में ज्यादातर लोगों ने कहा कि उन्हें ऐसे पार्टनर की तलाश है जो उनकी तारीफ करे और बात-व्यवहार में उनसे मिलता-जुलता हो.

हालांकि ये कोई पहला अध्ययन नहीं है जिसमें ऐसा कहा गया है. इससे पूर्व 2005 में लोवा यूनिवर्सिटी में हुए एक अन्य शोध में भी ऐसा ही दावा किया गया था. इस शोध में पाया गया था कि लोग धर्म और गुणों से कहीं ज्यादा पर्सनैलिटी को महत्व देते हैं.

Advertisement

पर अगर पर्सनैलिटी फैक्टर को छोड़ दिया जाए तो लोगों को अपने से बिल्कुल अलग शख्स की चाहत होती है. आमतौर पर माना जाता है कि विरोधी स्वभाव वाले लोग एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं. लेकिन नीदरलैंड के ग्रोनिंगन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पीटर्नल दीजस्ट्रा के मुताबिक, ये बात किसी भी तरीके से साबित नहीं हो पाई है.

पीटर्नल का कहना है कि आकर्षण का कोई नियम तय नहीं किया जा सकता है. आमतौर पर महिलाओं को संवेदनशील पुरुष पसंद आते हैं और पुरुषों को खूबसूरत और मजबूत पर्सनैलिटी वाली महिलाएं. ऐसे में अपोजिट और इक्वल जैसे किसी भी नियम को सौ फीसदी सही नहीं माना जा सकता है.

Advertisement
Advertisement