आज भी जब बचपन को याद करती हूं तो बड़ा मजा आता है कैसे मुझसे 11 साल बड़े मेरे भैया का प्यार और सपोर्ट मुझे किसी भी परेशानी में पड़ने ही नहीं देता था. स्कूल-कॉलेज से लेकर ट्यूशन तक हर जगह मैंने उनको अपने साथ हमेशा साथ पाया. घर में भैया के बाद में ही थी इसलिए मुझे सबका भरपूर प्यार मिलता था. कुछ बातें ऐसी होती थी जो सिर्फ भैया ही समझ सकते थे और उनकी कुछ बातें ऐसी थीं जो सिर्फ मैं पकड़ पाती थी.
मम्मी भी अपने लाडले बेटे की मन की कई बातें समझ नहीं पाती थीं. जब भैया की शादी होने वाली थी तब सिर्फ मुझे ही तो पता था कि भाभी को भैया पहले से जानते थे.मम्मी तो आज भी यही मानती हैं कि भाभी उनकी पसंद हैं. इसे पढ़ते-पढ़ते आपको भी अपने भाई या बहन की याद आ गई न. ऐसा ही रिश्ता तो होता है भाई का बहन से और बहन का भाई से प्यार, दुलार और तकरार का.
आइए जानें, 5 ऐसी बातें जो सिर्फ भाई-बहन ही समझ सकते हैं...
1. पहली बार जब स्कूल या कॉलेज में कोई आपको तंग या परेशान करता है तो बहन के लिए भाई और भाई के लिए बहन ही तो सबसे बड़ा सहारा होता है जो उसे इस परेशानी से निकाल लाता है.
2. जब कोई बात न होने पर भी बिन बात लड़ाई करने को मन करे तो भाई की टांग खींचने और बहन के चोटी खराब करने से अच्छा टॉपिक तो कोई और हो ही नहीं सकता.
3. मम्मी के गुस्से से बचाने और कई बार मम्मी से पिटवाने वाले भी तो प्यारे भाई-बहन ही होते हैं.
4. पॉकेट मनी खत्म होने के बाद आपका पिगी बैंक भी कई बार आपकी बहन या भाई ही तो बनता है.
5. और जब जिंदगी की नई शुरुआत होने जा रही होती है तो सबसे बड़ा सपोर्ट भाई ही तो बहन को देता है. कितना प्यारा रिश्ता है जहां केयर भी है, सुरक्षा भी और जिंदगी भर का साथ भी है.