scorecardresearch
 

सिंगल लड़कियों को ही मिलती हैं जिंदगी की ये 9 खुशियां

हो सकता है सिंगल होने के कुछ नुकसान हों लेकिन अकेले रहने के कई फायदे भी हैं. क्या आप जानना चाहेंगी अकेले रहने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं:

Advertisement
X
सिंगल होने के फायदे
सिंगल होने के फायदे

Advertisement

आपके ग्रुप में भी ज्यादातर लड़कियों के ब्वॉयफ्रेंड होंगे और यही बात आपको सबसे बुरी लगती होगी क्योंकि आप अभी तक सिंगल हैं. पर यकीन कीजिए सिंगल रहते हुए आप जो कुछ कर सकती हैं, आपकी सहेलियां वो कभी नहीं कर सकतीं.

हो सकता है सिंगल होने के कुछ नुकसान हों लेकिन अकेले रहने के कई फायदे भी हैं. क्या आप जानना चाहेंगी अकेले रहने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं:

1. हर लड़का आपसे दोस्ती करना चाहता है. आप विशलिस्ट में सबसे आगे होती हैं.

2. आप जब चाहें तब सो सकती हैं, जग सकती हैं...आपका दिन आपका है और आपकी रात आपकी.

3. कोई नहीं है जो आपको शॉपिंग से रोके.

4. आप किसी को भी देखकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं.

5. आप अपनी मर्जी से कुछ भी पहन सकती हैं, खा सकती हैं.

Advertisement

6. आप किसी भी दिन अपना बैग उठाकर घूमने जा सकती हैं.

7. बिंदास जिंदगी जीने के लिए आजाद हैं आप.

8. आप अपने फैसले खुद ले सकती हैं.

9. आप किसी पर किसी भी बात के लिए निर्भर नहीं है. ऐसे में आपका आत्म-विश्वास हमेशा बना रहता है.

Advertisement
Advertisement