पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पीटीआई के सांसद और लोकप्रिय टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन ने अपनी दूसरी पत्नी को बुधवार को तलाक दिया और उसी दिन 18 साल की लड़की सईदा दानिया शाह से शादी कर ली. इस शादी को लेकर पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं और मीम की बाढ़ आ गई है. पाकिस्तान में ट्विटर पर टॉप 10 ट्रेंड में इस शादी से जुड़े तमाम हैशटैग हैं. लोग लिख रहे हैं कि लोगों की एक शादी नहीं हो रही और 49 साल के आमिर लियाकत ने तीसरी शादी कर ली. कई लोग उम्र के फासले को लेकर भी ट्वीट कर रहे हैं.
आमिर लियाकत को शादी की बधाई देते हुए पाकिस्तान के एक्टर अर्सलान नसीर ने कहा है कि देश के युवाओं की शादी नहीं हो रही और आमिर तीन-तीन शादियां कर रहे हैं.
एक्टर ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'इस मुल्क के 85 प्रतिशत युवाओं को शादी तो दूर, कभी यूनिवर्सिटी में इतना जीपीए (Grand Point Average) नसीब नहीं हुआ जितनी आमिर भाई की शादियां हो गई हैं. बहुत बधाईंयां सर, अल्लाह खुश रखे.'
शादी के बाद आमिर और सईदा ने मिलकर एक इंटरव्यू दिया है जिसमें सईदा ने बताया कि वो बचपन से ही आमिर को पसंद करती थी. उन्होंने बताया कि बचपन में जब वो रोती थी तो उनके अम्मी-अब्बू टीवी पर आमिर का प्रोग्राम लगा देते थे और वो उन्हें देखकर चुप हो जाती थीं.
उनके इस बयान पर भी लोग खूब मजे ले रहे हैं. अर्सलान नसीर ने भी इस बात को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें वो लिखते हैं, 'आज के बाद मुझे जब भी रोना आए, मैंने टीवी पर काइली जेनर लगा देनी है.'
ट्विटर पर आमिर लियाकत टॉप ट्रेंड कर रहे हैं और लोग मीम्स के जरिए उनकी शादी पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. टेटो पटिया नाम के एक ट्विटर हैंडल से नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक मीम शेयर करते हुए लिखा गया, 'आमिर लियाकत हर 6 महीने बाद- पंडित को बुला ले, मैं शादी करेगा.'
अबरार उल्लाह खान नाम के एक यूजर ने आदमियों से खचाखच भरी ट्रेन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अविवाहित लोग शादी के लिए आमिर लियाकत के पास सलाह लेने के लिए जाते हुए.'
अली गिलगिटी नाम के यूजर ने फिल्म पीके से आमिर खान का एक वायरल मीम शेयर करते हुए लिखा, 'आमिर लियाकत ने तीसरी बार शादी कर ली. सिंगल्स के मन में चल रहा है- इ गोला में अब नहीं रहना.'
गुमनाम नाम के एक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर ट्वीट की गई है जिसमें आमिर इमरान खान का हाथ पकड़कर हंसते दिखे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा गया, 'ऐसे करते हैं अपने लीडर को फॉलो.' आपको बता दें कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी तीन शादियां की है. उनकी तीसरी शादी बुशरा बीबी से साल 2018 में हुई थी.
अशान नाम के एक यूजर ने अक्षय कुमार का एक मीम शेयर करते हुए लिखा, 'तो कहानी का सार यही है कि भाई पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता.'
गोलगप्पा नाम के ट्विटर हैंडल से भारतीय एक्टर जिमी शेरगिल का एक मीम शेयर करते हुए लिखा, 'पाकिस्तानी लड़के आमिर लियाकत से- यहां एक बार घोड़ी चढ़ना नसीब नहीं हुआ और ये घोड़ी पर ही घूम रहा है तब से.'
आमिर लियाकत की पहली शादी बुशरा आमिर के साथ हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे भी हैं. आमिर ने साल 2018 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस टूबा आमिर से शादी कर ली. उनकी दूसरी पत्नी ने तलाक की घोषणा करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि दोनों पिछले 14 महीने से अलग रह रहे हैं.