scorecardresearch
 

इंटर कास्ट मैरिज की तो सुसाइड कर लेंगे, लड़की ने बताई घर की कहानी

क्या आप भी किसी से प्यार करते हैं और अपनी पूरी जिंदगी एक-दूसरे से साथ बिताना चाहते हैं? लेकिन इंटर-कास्ट मैरिज के चलते आपके पेरेंट्स नहीं मान रहे हैं. अक्सर लोगों को इस स्थिति का सामना करना पड़ता है. तो अगर आप भी इस स्थिति में फंसे हुए हैं तो आइए जानते हैं किस तरह से आप इंटर-कास्ट मैरिज के लिए अपने पेरेंट्स को राजी कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Youtube)
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Youtube)

इंटर-कास्ट मैरिज वह होती है जिसमें लोग अपनी कास्ट में शादी ना करके किसी दूसरे कास्ट की लड़की या लड़के से शादी करते हैं. भारत में कुछ समय पहले तक इंटरकास्ट मैरिज को काफी खराब माना जाता था और अपनी कास्ट में ही शादी करने पर ज्यादा जोर दिया जाता था लेकिन अब समय के साथ लोगों की मानसिकता में काफी बदलाव आया है. लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इसके बिल्कुल खिलाफ हैं. हाल ही में एक लड़की ने इंटर-कास्ट मैरिज को लेकर अपनी बातें शेयर की हैं और एक्सपर्ट्स से मदद मांगी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement

लड़की ने बताया कि वह मुंबई की रहने वाली है और एक लड़के से बहुत प्यार करती है जो एक अच्छा इंसान है. लड़की ने बताया कि हम दोनों की कास्ट अलग है. वह पटेल है और मैं जैन. लड़की ने यह भी बताया कि हमारे घर वाले इंटर-कास्ट मैरिज के सख्त खिलाफ हैं. घर वाले शादी को लेकर इमोशनल ब्लैकमेलिंग भी करते हैं. लड़की ने बताया, मेरे घर वाले मुझे कई बार यह धमकी दे चुके हैं कि अगर मैंने अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी की तो वह सुसाइड कर लेंगे. मैं बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी हूं क्योंकि यह स्थिति कंट्रोल से बाहर हो गई है. लड़की ने कहा, हम दोनों अपने परिवार वालों के आशीर्वाद के साथ शादी करना चाहते हैं. तो मैं कैसे इस शादी के लिए अपने घर वालों को राजी करूं?  

Advertisement

क्या है एक्सपर्ट की राय?

एक्सपर्ट कहते हैं कि लोगों की सोच को बदलना काफी मुश्किल होता है. ये बहुत अच्छी बात है कि आप अपने घर वालों के निर्णय का सम्मान कर रहे हैं और उनके आशीर्वाद के बिना कोई फैसला नहीं ले रहे हैं.

आपको अपने परिवार की सोच को बदलने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, आपको लगातार मेहनत करनी होगी. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने घरवालों को मनाने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद लें. 

पेरेंट्स को इस शादी के लिए मनाने के साथ ही आप उन्हें इस बात का भी एहसास दिलाएं कि आखिर क्यों आप उस इंसान से  शादी करना चाहती हैं. साथ ही उन्हें अपने पार्टनर से बात करने के लिए मनाएं लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें ऑर्डर ना दें, वरना स्थिति और भी ज्यादा खराब हो सकती है. इसके अलावा यह भी जानने की कोशिश करें कि इंटर-कास्ट मैरिज के लिए मना करने की उनकी क्या वजह है. जबतक आप उन्हें नहीं समझेंगे, तबतक आप अपनी बात भी उन्हें नहीं समझा पाएंगे. इस स्थिति से निपटने के लिए काफी संयम बरतने की जरूरत होती है तो जल्दबाजी में कोई भी काम ना करें और पेरेंट्स को अपना टाइम लेने दें. 

Advertisement

पेरेंट्स को इन तरीकों से मनाए इंटर कास्ट मैरिज के लिए

एक अच्छी शुरुआत करें-  अगर आप इंटर-कास्ट मैरिज करना चाहते हैं तो इसके लिए पहले घरवालों से बात करें और यह जानने की कोशिश करें कि इसे लेकर वह क्या सोचते हैं. आप उन्हें कुछ सफल इंटर कास्ट मैरिज के बारे में बताएं. साथ ही उन्हें इंटर कास्ट मैरिज के फायदों के बारे में भी बताएं. 

 ऐसे रिश्तेदारों को चुनें जो आपका मामला पेरेंट्स के सामने रख सकते हैं- अगर आपके घर में इंटर-कास्ट मैरिज को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जाता तो इसके लिए किसी ऐसे रिश्तेदार से बात करें जो आपको समझ सके और इस बारे में आपके पेरेंट्स से बात भी कर सके. बहुत सारे परिवारों में जब बच्चे माता-पिता से कोई बात कहते हैं तो पेरेंट्स रिश्तेदारों से उस बात को डिस्कस करते हैं. 

माता-पिता की चिंताओं पर उनसे बात करें- इंटर-कास्ट मैरिज के बारे में पेरेंट्स से बात करते समय उन सभी मुद्दों पर भी बात करें जिनसे दिक्कत हो सकती है. आप अपने घरवालों को कुछ उदाहरण देकर यह बता सकते हैं कि किस तरह से लव मैरिज बेहतर होती हैं. इसके साथ ही पेरेंट्स को यह भी बताएं कि आप क्यों उस व्यक्ति के साथ शादी करना चाहते हैं. 

Advertisement

सही समय पर करें बात- पेरेंट्स को इंटर-कास्ट मेरिज के बारे में बताने के लिए एक ऐसा समय चुनें,जिसमें वह काफी खुश और रिलैक्स नजर आ रहे हों. अगर वो काफी परेशान है या घर में कोई रिश्तेदार आए हुए हैं तो ऐसे समय पर उनसे इस बारे में कोई बात ना करें. 

संयम बरतें और इंकार के लिए तैयार रहें- इस बात को समझें कि लोगों की सोच को बदलना आसान नहीं होता. आपकी और आपके माता-पिता की सोच में जमीन-आसमान का फर्क होता है. ऐसे में आप उन पर अपनी सोच को थोप नहीं सकते. ऐसे में इंटर-कास्ट मैरिज के बारे में बताने पर आपको थोड़ा संयम जरूर बरतना होगा. 


 

Advertisement
Advertisement