scorecardresearch
 

'रोमियो' पीटर मुखर्जी का जेल में बंद 'जूलियट' इंद्राणी को खत

भगवान बहुत बड़ा है और बहुत जल्दी ही इन सभी का अंत हो जाएगा. हम बहुत जल्दी ही रोमियो और जूलियट की तरह मिलेंगे और जल्दी ही मिलेंगे.

Advertisement
X
पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी
पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी

Advertisement

शीना बोरा मर्डर केस के तहत जेल में बंद पूर्व मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी ने अपनी पत्नी और इस केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को उनके जन्मदिन के मौके पर एक खत भेजा था. ये खत पिछले साल लिखा गया था.

खत की शुरुआत में पीटर ने लिखा है 'मैं प्रार्थना करूंगा कि तुम खुद को निर्दोष साबित कर सको और इस भयावह समय से निकलकर एक अच्छी जिंदगी जियो.'

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, कोर्ट में पीटर और इंद्राणी बमुश्क‍ि‍ल ही एक-दूसरे से बातचीत करते हैं. ऐसे में इस हाथ से लिखे खत का सामने आना वाकई आश्चर्य की बात है.

पीटर का कहना है कि शीना मर्डर केस से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने दूसरी बार जमानत के लिए अर्जी दी है.

पीटर का खत कुछ इस तरह है....

Advertisement

इंद्राणी मुखर्जी
यूटी 1146
बायकुला महिला कारागार
बायकुला

मेरी प्यारी मुमु,

आज तुम्हारी जिंदगी का एक बेहद खास दिन है और इसीलिए ये मेरे लिए भी बहुत खास है. हम जब से मिले, हमने तुम्हारा जन्मदिन हमेशा साथ ही मनाया. शायद ये पहला मौका है जब हम इतने पास होकर भी इतने दूर हैं.

भगवान बहुत बड़ा है और बहुत जल्दी ही इन सभी का अंत हो जाएगा. हम बहुत जल्दी ही रोमियो और जूलियट की तरह मिलेंगे और जल्दी ही मिलेंगे. चाहे कोर्ट में मिलें या फिर घर में. मैं उम्मीद करता हूं कि ये चिट्ठी तुम्हें मिल जाएगी और इस बुरे समय में तुम्हें खुशी का एक पल दे जाएगी. हम सभी इस बुरे वक्त से गुजर रहे हैं लेकिन तुम पर सबसे ज्यादा गुजर रही है. ये शॉर्ट नोट सिर्फ आज के लिए ही है. असली खुशी और बर्थ डे का दिन तो वो होगा जब मैं तुमसे मिलूंगा, तुम्हें गले लगाउंगा और किस करूंगा.

एक ओर जहां ये खत पत्नी इंद्राणी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लिखा गया है वहीं इस खत में पीटर का दर्द भी साफ झलक रहा है.

Advertisement
Advertisement