scorecardresearch
 

आपको और उनको करीब ले आएगी एक चुटकी हींग, जानें कैसे

किचन में कई ऐसी चीजें हैं जो खूबसूरती निखारने के साथ ही हमारे रिलेशनश‍ि‍प को भी खूबसूरत बना सकती हैं. ऐसी ही एक चीज है हींग. खाने में एक चुटकी हींग जानें क्या कमाल कर सकती है...

Advertisement
X
represtational photo of Sex Life
represtational photo of Sex Life

सेक्स से संबंधि‍त बातें बेहद पर्सनल होती हैं और अपनी प्रॉब्लम आप हर किसी से शेयर नहीं कर सकते. ऐसे में घुटन और भी बढ़ जाती है. अगर आप भी अपनी जिंदगी में सेक्स से जुड़ी समस्याएं फेस कर रहे हैं और ये समझ नहीं पा रहे कि इस स्थ‍िति में क्या किया जाए तो घर में हींग लाएं.

जी हां, एक चुटकी हींग न केवल पेट दर्द का इलाज कर सकती है, बल्क‍ि देखने में आया है कि यह सेक्स संबंध‍ित परेशानियां भी दूर कर सकती है.

तलाक के बाद बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहेंगी करिश्मा कपूर

Advertisement

सेक्स से संबंध‍ित इन परेशानियों का हल है हींग
पति-पत्नी के रिश्ते को खुशहाल बनाने के लिए ये सच है कि प्यार और भरोसा होना चाहिए. पर एक हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है कि रिश्तों के टूटने की वजहों में एक कारण सेक्स भी है. कुछ लोगों को सेक्स की इच्छा नहीं होती या बहुत जल्दी ऊब जाते हैं.  कमजोरी लगती है या नपुंसकता की वजह से भी शादियां टूटती हैं. ऐसे में हींग इन सभी परेशानियाें का समाधान हो सकती है.

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, शादी के खिलाफ थे परिवार

नेचुरल रेमिडी फॉर गुड हेल्थ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, यदि रोजाना 0.06 ग्राम हींग खाई जाए तो सेक्स लाइफ बेहतर बनाई जा सकती है.

अर्जुन कपूर के साथ लिंकअप की खबरों पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी

ऐसे करें हींग का सेवन
रोजाना सुबह लगभग 0.06 ग्राम हींग को घी में फ्राई करें और उसमें शहद और बरगद के पेड़ का लैटेक्स मिलाकर इस मिश्रण को बना लें. नेचुरल रेमिडी फॉर गुड हेल्थ के मुताबिक इस मिश्रण का सेवन हमेशा सूर्य उगने से पहले करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement